भारतीय लोक कला मण्डल, में पुतली निमार्ण कार्यशाला का समापन हुआ


भारतीय लोक कला मण्डल, में पुतली निमार्ण कार्यशाला का समापन हुआ

भारतीय लोक कला मण्डल, में पुतली निमार्ण कार्यशाला का समापन हुआ। संस्था के मानद सचिव रियाज़ तहसीन ने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर में पारम्परिक लोक कलाओं के संरक्षण प्रोत्साहन, संकलन एवं प्राचार प्रसार के उद्धेश्य से पुतली निमार्ण कार्यशाला का आयोजन दिनांक 6 अप्रैल 2018 से किया गया है, जिसका समापन दिनांक 26.04.2018, गुरूवार को हुआ ।

 
भारतीय लोक कला मण्डल, में पुतली निमार्ण कार्यशाला का समापन हुआ

भारतीय लोक कला मण्डल, में पुतली निमार्ण कार्यशाला का समापन हुआ। संस्था के मानद सचिव रियाज़ तहसीन ने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर में पारम्परिक लोक कलाओं के संरक्षण प्रोत्साहन, संकलन एवं प्राचार प्रसार के उद्धेश्य से पुतली निमार्ण कार्यशाला का आयोजन दिनांक 6 अप्रैल 2018 से किया गया है, जिसका समापन दिनांक 26.04.2018, गुरूवार को हुआ ।

निदेशक डाॅ. लईक हुसैन ने बताया कि इस कार्यशाला में जिन बच्चों ने भाग लिया उन्हे राष्ट्रीय फेशन टैक्नालाॅजी संस्थान, मुम्बई की छात्रा मोनीका शर्मा व भारतीय लोक कला मण्डल के कलाकार भगवती माली, मोहन डांगी एवं जीवन डांगी ने पुतलीयों के विभिन्न प्रकार से अवगत कराते हुए दस्ताना पुतली निमार्ण व वेस्ट मटेरियल से पुतलीयां बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रशिणार्थीयों द्वारा निर्मित पुतलीयों का प्रदर्शन एवं दो लघु पुतली नाटिका ”भूतिया हवेली” और ”इतना बड़ा पत्ता” का मंचन किया गया। उक्त दोंनों पुतली नाटिका बाल काहानीयों पर आधारित थी जिसमें पहली पराग अग्रवाल द्वारा लिखित “भूतिया हवेली“ थी जो एक प्राचीन हवेली जिसे अंध विश्वास के कारण भूतिया हवेली कहाॅ जाता था परन्तु गांव के चार बहादुर बच्चों के कारण सबकों यह पता लगाता है कि उसमें कोई भूत नहीं बल्कि चोर रहते है।

दूसरी कहानी हरविन्द्र मांकड द्वारा लिखित “इतना बड़ा पत्ता“ जो मोटू-पतलू दो दोस्त कि थी जो बिना सोचे समझे एक बड़े पीपल के पत्ते का रहस्य जानने के लिये उसे केमिकल डाल कर जला देते है तथा अंत में उन्हे यह पता लगता है कि वह पीतल का पत्ता किसी बच्चे का स्कूल का प्रोजेक्ट है और वह अपने किये पर एक दूसरे को कोसते है।

उन्होने यह भी बताया कि कार्यक्रम के अन्त में संस्था के मानद सचिव रियाज तहसीन ने प्रशिक्षणार्थीयों को प्रमाण पत्र वितरित किये तथा प्रशिक्षणार्थीयों एवं उनके अभिभावको से कार्यशाला के संर्दभ में सुझााव पत्र भरवाये गये।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags