डॉ. कुमार विश्वास और शबीना अदीब से गुलजार होगी शाम
देश के जाने माने फिल्मी गीतकार, 'चल सन्यासी मंदिर मैं, इण्डाडू पिण्डाडू तेरी चलती कमर है लट्टू' जैसे फिल्मी गीतों के रचियता और पैरोडी किंग उदयपुर के पण्डित विश्वेश्वर शर्मा को प्रथम काव्यांगन पुरूस्कार प्रदान किया जाएगा।
देश के जाने माने फिल्मी गीतकार, ‘चल सन्यासी मंदिर मैं, इण्डाडू पिण्डाडू तेरी चलती कमर है लट्टू’ जैसे फिल्मी गीतों के रचियता और पैरोडी किंग उदयपुर के पण्डित विश्वेश्वर शर्मा को प्रथम काव्यांगन पुरूस्कार प्रदान किया जाएगा।
शहर में 5 अक्टूबर रविवार शाम को लोक कला मण्डल में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में देश के जाने माने कवि डॉ.कुमार विश्वास के हाथों पण्डित जी को यह पुरस्कार दिया जाएगा। ‘‘काव्यांगन’’ का पुरस्कार प्रतिवर्श उन व्यक्तियों को दिया जाएगा जिन्होंने राजस्थानी की माटी से निकल कर देशभर में अपनी छाप छोड़ी है।
पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के साझा प्रयास से प्रायोजित कवि सम्मेलन में डॉ. कुमार विश्वास के अलावा देश की जानी मानी शायरा शबीना अदीब – कानपुर, राजकुमार बादल-शक्कर गढ़, अशोक चारण- जयपुर, दिनेष देशी-इन्दौर और सूत्रधार राव अजातशत्रु उदयपुर सहित कई कवियों से रविवार की शाम गुलजार होगी। कार्यक्रम सायं 8 बजे से शुरू होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराज कुमार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, विशिष्ठ अतिथ पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास, उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा और पेसिफिक विश्वविद्यालय के निदेषक राहूल अग्रवाल होंगे। कवि सम्मेलन मेें सह प्रायोजक पं. जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ, न्यूट्रेक ऑफसेट प्रिन्टर्स, इवेन्ट काईण्ड, गेम जॉन-वरूण मॉल, करणी माता रॉप वे एण्ड संस होंगे। कवि सम्मेलन में प्रवेष निशुल्क रखा गया है लेकिन पास के द्वारा ही दिया जाएगा।
आप पार्टी निर्माण के बाद पहली बार उदयपुर आएंगे डॉ. विश्वास
अन्ना के आन्दोलन के बाद से चर्चा में आई आम आदमी पार्टी के संस्थापक मण्डल के सदस्य डॉ. कुमार विश्वास दो साल बाद उदयपुर आ रहे हैं। जिसे लेकर शहर की जनता में काफी उत्सुकता है। वहीं अन्तर्राश्ट्रीय मंचों पर मुशायरों से चर्चित देश की जानी मानी षायरा षबीना अदीब भी पहली बार झीलों के शहर में अपने शायराना अन्दाज से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध करेगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal