उदयपुर। रोटरी क्लब उदय की वर्ष 2020-21 की नवगठित कार्यकारिणी के अध्यक्ष के रूप में विपुल मोहन एवं सचिव के रूप में साक्षी डोडेजा मनोनीत की गई।
निर्वाचित अध्यक्ष ने अशेाक लिंजरा, क्लब ट्रेनर राजेश चुघ, निवर्तमान अध्यक्ष पुरूषोत्तम दुबे, उपाध्यक्ष राघव भटनागर, संयुक्त सचिव नागेन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष भूपेन्द्र रजवानिया, सार्जेन्ट एट आर्म्स प्रद्युम्नसिंह, क्लब प्रशासनिक निदेशक ललिता पुरोहित, मेम्बरशीप निदेशक कैलाश दिवाकर, पब्लिक इमेज निदेशक मोहित रामेजा, सर्विस प्रोजेक्ट सुनील खत्री, द रोटरी फाउण्डेशन किशोर सिधवानी, वोकेशनल सर्विस अखिलेश सुहालका, इन्टरनेशनल सर्विस, नवीन वैष्णव, न्यू जनरेशन प्रवीण रतलिया, लिट्रेसी टीच निदेशक सरिता सुनेरिया, वाॅश इन स्कूल अनिल खट्टर, डिस्ट्रिक्ट इवेन्ट प्रमोशन शालिनी भटनागर, पाॅजीटिव हेल्थ निदेशक राकेश गुप्ता, सोशल मीडिया, आईटी माय रोटरी निदेशक ऋतु वैष्णव, रोटरी एक्शन ग्रुप निदेशक रिचा पुरोहित को मनोनीत किया गया।
रोटरी क्लब राॅयल के पूर्वाध्यक्ष एवं सहायक प्रान्तपाल यशवन्त मण्डावरा को आज वर्चुअल आयोजित रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3054 के समापन समारेाह में बेस्ट सहायक प्रान्तपाल सम्मान सम्मानित किया गया।
इसके अलावा क्लब के पूर्वाध्यक्ष टीच जोनल ऑफिसर के रूप में मुकेश जनवा, क्लब को आरआई साईटेशन, यातायात जागरूकता पर बनाये गये वीडियों डीजी साईटेशन पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal