ज़मीन में गड़ा धन पाने के चक्कर में फर्जी तांत्रिक के हाथो पौने दो लाख गंवाए


ज़मीन में गड़ा धन पाने के चक्कर में फर्जी तांत्रिक के हाथो पौने दो लाख गंवाए

आज के वैज्ञानिक युग में भी ज़मीन में गड़ा धन पाने के चक्कर में अपना सब कुछ लुटा देने वाले लोग इस दुनिया में मौजूद है। उदयपुर के जावर माइंस थाना इलाके के पाडला चोर फला निवासी धनजी पिता रामजी पिता मीणा भी ऐसे ही ज़मीन में गड़ा तथाकथित धन पाने की लालच में एक तांत्रिक के हाथो

 

ज़मीन में गड़ा धन पाने के चक्कर में फर्जी तांत्रिक के हाथो पौने दो लाख गंवाए

आज के वैज्ञानिक युग में भी ज़मीन में गड़ा धन पाने के चक्कर में अपना सब कुछ लुटा देने वाले लोग इस दुनिया में मौजूद है। उदयपुर के जावर माइंस थाना इलाके के पाडला चोर फला निवासी धनजी पिता रामजी मीणा भी ऐसे ही ज़मीन में गड़ा तथाकथित धन पाने की लालच में एक तांत्रिक के हाथो अपने एक लाख सत्तर हज़ार रूपये नकद , बकरा, मुर्गा और न भी जाने कई चीज़े टोने टोटके के नाम पर गँवा बैठा। ज़मीन में गड़ा धन तो मिला नहीं उल्टा तांत्रिक और उसके साथियो ने धनजी को तंत्र मन्त्र के ज़रिये घर का नाश करने की धमकी अलग दे डाली। गनीमत है की अब वह तांत्रिक और उसके साथी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

पुलिस के अनुसार धनजी ने पुलिस में इस आशय की रिपोर्ट 22 फरवरी को जावर माइंस थाने में रिपोर्ट दी थी तीन महीने पहले चंदा कालबेलिया ने उसे ज़मीन में गड़ा धन निकलने का झांसा देकर 50,000 रूपये लेकर एक तांत्रिक मोती महाराज और उसके चेले छगु के पास ले गया। जहाँ मोती महाराज ने धनजी से 70,000 रूपये नकद, एक बकरा, एक मुर्गा और तंत्र मन्त्र की अन्य सामग्री ली और बदले में एक मटका थमा दिया और कहा की वह हरिद्वार जाकर टोटका करके लौटेंगे फिर इस मटके को खोलना। बाद में चंदा कालबेलिया ने बहाने से 50,000 रूपये और ले लिए। इस प्रकार 1,70,000 रूपये लेने के बाद धनजी के चक्कर देते रहे। और उल्टा धनजी को तंत्र मन्त्र से पुरे घर का विनाश कर देने की धमकी देते रहे। आखिर धनजी ने परेशान होकर पुलिस में शिकायत कर दी। धनजी ने तांत्रिक मोती महाराज का दिया मटका खोला तो उसमे सिवाय कोयले के कुछ हाथ न लगा।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

जावर माइंस थाना पुलिस ने धनजी पिता रामजी मीणा की रिपोर्ट पर तलाश कर महादेव की नाल प्रतापपुरा निवासी 45 वर्षीय चंदा पुत्र नाथू कालबेलिया, दीवान शाह दरगाह के पीछे कपासन निवासी 50 वर्षीय मोतीनाथ उर्फ़ मोती महाराज पिता लालू नाथ कालबेलिया एवं दीवान शाह दरगाह के पीछे कपासन निवासी 35 वर्षीय छगनलाल उर्फ़ छगु पिता मोहनलाल कालबेलिया को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है। कई लोगो से ज़मींन में गड़ा सोना निकालने और तांत्रिक विद्या से किसी दुश्मन को भस्म करने के नाम की पर की ठगी की अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ जारी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal