महिला रोगी ने लगाया रेजिडेंट पर मारपीट का आरोप
शाम तक हो सकी आरोपी डॉक्टर की पहचान डॉक्टर ने मारपीट के आरोप से किया इनकार पुलिस ने दर्ज किया मामला आर एन टी भी करेगी जाँच ऍम.बी हास्पिटल में आज दोपहर इलाज के दौरान एक महिला रोगी के साथ रेजिडेंट डॉक्टर की कथित मारपीट का मामला सामने आया है, हाथी पोल पुलिस ने मामला दर्ज […]
ऍम.बी हास्पिटल में आज दोपहर इलाज के दौरान एक महिला रोगी के साथ रेजिडेंट डॉक्टर की कथित मारपीट का मामला सामने आया है, हाथी पोल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। महिला रोगी का आरोप है की डॉक्टर ने उसके साथ अभद्र व्यव्हार किया और थप्पड़ मारी जबकि डॉक्टर ने एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में मारपीट के आरोप को निराधार बताया। डॉक्टर ने बताया की महिला उससे जल्दी रिपोर्ट देखने की मांग कर रही थी जबकि उससे पहले लाइन में दुसरे मरीज़ भी खड़े थे ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखर्जी चौक निवासी ज़ाहिदा बानो (55) अपनी पसलियों में दर्द के कारण दोपहर 2 बजे ऍम.बी हास्पिटल के कमरा नम्बर 3 में आयी, डाक्टर द्वारा कहे अनुसार महिला ने एक्स-रे करवाया एंव डाक्टर को दुबारा चेक करवाने आयी, पर डाक्टर ने महिला से गाली-गलोच करते हुए थप्पड़ जड दिया। इस घटना से ऍम.बी हास्पिटल में तनाव का माहौल हो गया, सुचना मिलते ही हाथी पोल थाना अधिकारी गोवेर्धन लाल व डिप्टी आनन्द कुमार मौके पर पहुंचे एंव माहौल शांत करवाया।
पीड़ित पक्ष लगातार डॉक्टर को सामने लाने की मांग करते रहे पर शाम तक डॉक्टर की पहचान नहीं हो सकी । घटना के चलते ज़ाहिदा बानो ने हाथी पोल थाने में रेजिडेंट डाक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। इस घटना को लेकर हाथी पोल थाना अधिकारी गोवेर्धन लाल ने बताया कि, सुचना मिलते ही जाब्ता ऍम.बी हास्पिटल पहुच गया था व महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है तथा घटना कि जाँच की जा रही है।
आर. ऍन. टी. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एस के कौशिक ने इस मामले पर कहा कि हमने एक जाँच कमेटी गठित की है, जाँच में आरोप सही पाए जाने पर डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
देर शाम एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में रेजिडेंट डॉक्टर सुधीर मालू ने कहा कि महिला रोगी उससे जल्दी रिपोर्ट देखने की मांग कर रही थी जबकि वह उस वक़्त वो कुछ मरीजों को देख रहा था, डॉक्टर हाथ उठाने के आरोप से साफ़ इंकार कर दिया।
बी. जे. पी. (अल्प संख्यक ) के अध्यक्ष जाकिर हुसैन ने मांग की है की हॉस्पिटल प्रशासन आरोपी डॉक्टर को ससपेंड करें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal