हेलन ओ ग्रेडी का प्रथम वार्षिकोत्सव सम्पन्न
नरचर एज्यूकेयर उदयपुर द्वारा राजस्थान कृषि महाविद्यालय के आडिटोरियम में अन्तर्राश्ट्रीय स्तर पर कार्यरत इंग्लिश स्पीच एंव ड्रामा एकेडमी हेलन ओ ग्रेडी के प्रथम वार्षिकोत्सव में साढ़े तीन साल से लेकर 15 वर्ष तक के चार समूहों में बच्चों द्वारा चार विषयों पर अग्रेंजी में लघु नाटिकाओं की भावपूर्ण प्रस्तुति को देख हर कोई अचम्भित हो गया।
नरचर एज्यूकेयर उदयपुर द्वारा राजस्थान कृषि महाविद्यालय के आडिटोरियम में अन्तर्राश्ट्रीय स्तर पर कार्यरत इंग्लिश स्पीच एंव ड्रामा एकेडमी हेलन ओ ग्रेडी के प्रथम वार्षिकोत्सव में साढ़े तीन साल से लेकर 15 वर्ष तक के चार समूहों में बच्चों द्वारा चार विषयों पर अग्रेंजी में लघु नाटिकाओं की भावपूर्ण प्रस्तुति को देख हर कोई अचम्भित हो गया। इन नाटिकाओं में बच्चों की अग्रेंजी में वाकपटुता के सभी कायल हो गये और वहंा उपस्थित दर्शकों एवं अभिभावकों ने तालियों के साथ बच्चों का हौंसला बढ़ाया।
साढ़े तीन साल से लेकर 7 वर्ष तक के बच्चों ने फैंसी ड्रेस में स्टोरी लैण्ड विषय पर जहां प्रस्तुति दी वहीं आठ से लेकर दस वर्ष तक के बच्चों ने एक व्यापारी द्वारा बूढ़ी औरत के पास पर्याप्त धन प्रहीं होने के कारण वह उसे ब्रेड नहीं देकर उसे धक्का दे देता है । इसकी शिकायत बूढ़ी औरत द्वारा राजा को करती है तो राजा ने पर्याप्त धन नहीं होने के कारण व्यापारी द्वारा उसे भूखा रखे जाने पर व्यापारी को दण्ड सुनाकर उसकी भूख मिटाता है।
इस पूरी अंग्रेजी लघु नाटिका में बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति ने सभी अभिभावकों को मोहित कर दिया।
नरचर एज्यूकेयर उदयपुर के निदेशक रितेश मेहरा ने बताया कि इस रंगारंग कार्यक्रम में वर्ष भर संस्था की सभी शाखाओं अम्बावगढ़ स्थित द जूनियर स्टडी, सोभागपुरा सिथत मीकाडो किड्स प्री स्कूल, पंचवटी स्थित द जीनियस प्री स्कूल तथा हिरण मगरी स़े 4 में डांस प्रशिक्षण लेने वाले बच्चों द्वारा नाट्य की समूह प्रस्तुति दी गई। अंत में सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।
मेहरा ने बताया कि ड्रामा के माध्यम से बच्चों में पर्सनलिटी डवलपमेन्ट कराने वाली इस संस्था का यह प्रथम वार्षिकोत्सव था जिसमें शहर के सभी प्रमुख स्कूलों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा को सभी के सामने रखा। संस्था की ओर से 4 मई से बच्चों के लिए समर कैंप शुरू किया जा रहा है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal