geetanjali-udaipurtimes

धूमधाम से मनी अरवाना मॉल की प्रथम वर्षगांठ

हाथीपोल स्थित अरवाना मॉल की प्रथम वर्षगांठ आज रात्रि मॉल परिसर में सैकड़ों शुभचिंतकों एवं ग्राहकों की मौजूदगी में मॉल के प्रबंध निदेशक शब्बीर हुसैन पालीवाला, हसन पालीवाला एवं परिजनों ने केक काटकर धूमधाम से मनायी।

 | 
धूमधाम से मनी अरवाना मॉल  की प्रथम वर्षगांठ

हाथीपोल स्थित अरवाना मॉल की प्रथम वर्षगांठ आज रात्रि मॉल परिसर में सैकड़ों शुभचिंतकों एवं ग्राहकों की मौजूदगी में मॉल के प्रबंध निदेशक शब्बीर हुसैन पालीवाला, हसन पालीवाला एवं परिजनों ने केक काटकर धूमधाम से मनायी।

मॉल के प्रबन्ध निदेशक हसन पालीवाला ने बताया कि प्रथम वर्षर्गाँठ के अवसर पर आगामी 10 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाऐंगे। लाइव बैंड के साथ फिल्मी गीतों का उपस्थित दर्शकों ने जमकर आनन्द लिया। प्रतिदिन सांय 6 से 9 बजे तक विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाऐंगे।

उन्होंने बताया कि विश्व के सात अजूबों को मॅाडल के रूप में बनाकर प्रत्येक फ्लोर पर रखा गया और उस फ्लोर को उसी मॉडल अनुरूप सजाया गया ताकि जनता उन सात अजूबों को नजदीक से माॅडल के रूप में उनके बारें में जान सकें। इस अवसर पर आये दर्शकों ने मॉल की जमकर तारीफ की

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal