राजस्थान से हजयात्रियों का पहला जत्था आज होगा रवाना
राजस्थान स्टेट हज कमेटी की ओर से हज 2018 पर जाने वाले हज यात्रियों की पहली फ्लाईट सांगानेर एयरपोर्ट जयपुर से बुधवार 1 अगस्त को रात 11.25 बजे जायेगी। हज कमेटी जिला संयोजक जहीरूद्धीन सक्का ने बताया कि मुस्लिम मुसाफिरखाना में हाजियों का माला पहनाकर इस्तकबाल किया गया व यात्रा की मुबारकबाद दी गई और शहर व प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगने को कहा।
राजस्थान स्टेट हज कमेटी की ओर से हज 2018 पर जाने वाले हज यात्रियों की पहली फ्लाईट सांगानेर एयरपोर्ट जयपुर से बुधवार 1 अगस्त को रात 11.25 बजे जायेगी। हज कमेटी जिला संयोजक जहीरूद्धीन सक्का ने बताया कि मुस्लिम मुसाफिरखाना में हाजियों का माला पहनाकर इस्तकबाल किया गया व यात्रा की मुबारकबाद दी गई और शहर व प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगने को कहा।
उदयपुर संभाग से पहली फ्लाईट में करीब 35 हज यात्री व उदयपुर जिले से करीबन 18 हज यात्री रवाना होगे। जिसमें गुरूवार 2 अगस्त को सांगानेर एयरपोर्ट जयपुर से उदयपुर शहर के 36 हज यात्री सुबह 9.55 पर जेद्दाह (मक्का) के लिए रवाना होगे। हज पर जाने वाले हज यात्रियों को निर्धारित तिथि से दो दिन पूर्व आॅनलाईन अथवा आॅफ लाईन रिपोर्टिंग हज हाउस करबला जयपुर में कराना अनिवार्य है एवं हाजियो को एक दिन पहले पासपोर्ट, वीजा, टिकट के साथ जरूरी सामान दिया जायेगा। हज यात्रियों को निर्धारित समय से 5 घण्टे पहले एयरपोर्ट के टर्मिनल नम्बर 1 पर पहुंचना होगा।
इस मौके पर सभी हज यात्रियों को परिजनो द्वारा जुलूस के रूप में नाते पाक पढते हुए विदा किया गया। कई यात्री रेल व बस मार्ग से परिजनो के साथ रवाना हुए। इस मौके पर हाजी इब्राहीम खान, आजाद मन्सूरी, ग्यासुदीन, इकबाल सिपाही, सलीम कालूभाई, मेहनाज हुसैन, जाकिर हुसैन, महबूब खान आदि मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal