20 सूत्री कार्यक्रम की प्रथम जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न
20 सूत्री कार्यक्रम आयोजन, क्रियान्वयन एवं समन्वय की जिला स्तरीय प्रथम स्तर समिति की गुरूवार को छगनलाल जैन की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित बैठक में ग्रीष्मकाल के दौरान जिले में पेयजल की उपलब्धता सहित विभिन्न विकास कार्यो का समय पर प
20 सूत्री कार्यक्रम आयोजन, क्रियान्वयन एवं समन्वय की जिला स्तरीय प्रथम स्तर समिति की गुरूवार को छगनलाल जैन की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित बैठक में ग्रीष्मकाल के दौरान जिले में पेयजल की उपलब्धता सहित विभिन्न विकास कार्यो का समय पर पूर्ण करने पर विस्तार से विचार विमर्श महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।
जैन ने इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि वे इस महत्वपूर्ण बैठक में स्वयं पूर्ण तैयारी एवं जानकारी के साथ उपसिथत रहें और प्रतिनिधियों को नहीं भिजवाएं। बैठक में पेराफेरी के गांवों में शहरों की भांति सुविधाएं मुहैया कराने पर विशेष जोर रहा ।
इस पर नगर विकास प्रन्यास के सचिव डा.आर.पी. शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आरयूआर्इडीपी योजना के तहत उदयपुर जिले को करीब 500 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त होने की सम्भावना है। इस योजना के तहत इन पेराफेरी गांवों में अनेक विकास कार्य हो सकेंगे। इनमें प्राथमिकता से पेयजल के कार्य लिये जाएंगे जिससे इन गावों में पेयजल का स्थार्इ समाधान हो सकेगा।
इन गांवों की पेयजल एवं विभिन्न समस्याओं के विस्तृत अध्ययन एवं ठोस कार्यवाही के लिए गये निर्णय के अनुसार नगर विकास प्रन्यास सचिव के प्रतिनिधि, जनस्वास्थ्य अभियानित्राकी विभाग के अधिशाषी अभियंता एवं समिति के गणमान्य सदस्यों की एक टीम गठित की गर्इ है जो शुक्रवार को इन गांवों का भ्रमण करेंगी।
बैठक में टी.बी. अस्पतला बड़ी एवं आस-पास की जमीन पर हुए अतिक्रमण के संबंध में नगर विकास प्रन्यास एवं गिर्वा तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। भुवाणा मुख्य सड़क की मरम्मत करने के निर्देश यूआर्इटी को दिये गये। सुखाडि़या समाधि के सामने अलख नयन हासिपटल एवं चौराहे पर हुए अतिक्रमण को शीघ्र हटाने के निर्देश भी नगर परिषद को दिये गये। बैठक में उपसिथत नगर परिषद अधिशाषी अभियंता ने बताया कि दूर्गा नर्सरी रोड़ को चौड़ा करने के लिए टेंडर कर दिये गये हैं और शीघ्र ही इसके लिये वर्क आर्डर जारी हो जाएंगे।
बैठक में मुख्य आयोजना अधिकारी सुधीर दवे ने गत बैठक की पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि जिले के बीपीएल परिवारों को 25 किलो गेंहू प्रतिमाह राशन टिकिट के माध्यम से वितरित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि समिति के सदस्यों की मांग पर उन्हें वन विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा लगाए गए पौधो, डी.पी.चोरी की सूची एवं प्रधानमंत्री सड़क ग्राम योजना के तहत चाही गर्इ जानकारी भी उपलब्ध करार्इ गर्इ है।
वन विभाग द्वारा लगाए गए 98 प्रतिशत पौधे जीवित
वन विभाग द्वारा वर्ष 2012-13 में करवाए गए पौधारोपण में 98 प्रतिशत पौधे जीवित पाए गए हैं। उप वनसरंक्षक के अनुसार वन विभाग द्वारा वर्ष के दौरान 75 हजार पौधे लगाए गए उनमें से 73 हजार 500 पौधे जीवित रहे हैं एवं उप वन सरंक्षक (वन्य जीव) द्वारा लगाए गए 10 हजार पौधें से 9 हजार 800 पौधे जीवित हैं। उन्होंने बताया कि इन आंकड़ों में अन्य विभागों एवं अन्य संस्थाओं द्वारा पौधों की सूचना शामिल नहीं हैं।
डी.पी.चोरी के मामलों में कार्यवाही करें
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बी.आर.भाटी ने अजमेर विधुत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता से कहा कि वे राजीव गांधी ग्राम विधुतीकरण योजना में प्राप्त शिकायतों एवं डीपी चोरी के मामलों में जिला पुलिस अधीक्षक के ध्यान में लाकर दर्ज एफआर्इआर पर तत्काल कार्यवाही करवाएं । उल्लेखनीय है कि जिले के सलूम्बर, मावली, खेरवाड़ा, सराड़ा एवं देबारी सहायक अभियंता द्वारा विभिन्न थानों में डीपी चोरी के 32 मामलों में एफआर्इआर दर्ज करवार्इ गर्इ है।
इसके अलावा बैठक में 20 सूत्री कार्यक्रम के बिन्दुवार समीक्षा की गर्इ और वित्तीय वर्ष की समापित तक आवश्यक रूप से आवंटित लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर समिति के सदस्य त्रिलोंक पूर्बिया, श्रीमती निलिमा सुखाडि़या, लक्ष्मी नारायण पण्डया, रूप सिंह सहित जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, समिति के सदस्यगण एवं सम्बनिधत अधिकारीगण मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal