चतुर्थ सामूहिक विवाह 22 जनवरी को
लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी द्वारा आम मुस्लिम समाज के लिए चतुर्थ सामूहिक विवाह 22 जनवरी को नगर निगम प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। जिसमें सभी लड़कियों की शादी नि:शुल्क की जाएगी।
लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी द्वारा आम मुस्लिम समाज के लिए चतुर्थ सामूहिक विवाह 22 जनवरी को नगर निगम प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। जिसमें सभी लड़कियों की शादी नि:शुल्क की जाएगी।
सोसायटी द्वारा नगर निगम में नवनियुक्त महापौर चन्द्रसिंह कोठारी एंव उप महापौर लेाकेश द्विवेदी का सम्मान करते हुए सोसायटी के सदर डॉ. खलील अगवानी ने उक्त बात कहीं। डॉ. अगवानी ने बताया कि सामूहिक विवाह के लिए अब तक 18 जोड़ों का पंजीयन हो चुका है। संरक्षक गुलाम अब्बास हामी ने सोसायटी को प्रधानमंत्री की योजनानुसार एक गांव को गोद लेकर उनका सर्वांगिण विकास करने का सुझाव दिया।
सोसायटी के संयोजक जाकिर हुसैन ने महापौर एवं उप महापौर के समक्ष शहरवासियों की समस्याओं को रखते हुए उन्हें प्राथमिकता के साथ निपटाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि सोसायटी ने इनके समक्ष शहर में पासपोर्ट कार्यालय पुन: खुलवानें, शहर में चलित चिकित्सा वाहन चलानें, शहर के मध्य महिला थाना खुलवानें, नशे मुक्ति के चिकित्सालय के हर वार्ड में नशा निवारण केन्द्र खोलने की मंाग की।
सोसायटी की प्राचार्या फराह शेख ने बताया कि इस बार भी सामूहिक निकाह में शामिल होने वाली लड़कियों को सोसायटी की ओर से नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर जाकिर हुसैन घाटीवाला,मुस्तफा रज़ा, अकरम खान, फराह शेख, शमीम बानो, प्रवीण, कपिल शर्मा मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal