आत्म विश्वास से लबरेज युवा देश का भविष्य – प्रो. सारंगदेवोत


आत्म विश्वास से लबरेज युवा देश का भविष्य – प्रो. सारंगदेवोत

उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योेजना के तहत लगाये जा रहे 7 दिवसीय शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा क

 

आत्म विश्वास से लबरेज युवा देश का भविष्य – प्रो. सारंगदेवोत

उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योेजना के तहत लगाये जा रहे 7 दिवसीय शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि देश की तस्वीर उसके युवाओं वर्ग में दिखती है। नये भारत के निर्माण में युवाओं को आगे आना होगा तभी हम एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर पायेंगे।

आत्म विश्वास से लबरेज युवा देश का भविष्य है। पिछले 25 वर्षो में जिस प्रकार युवाओं में आत्म विश्वास देखने केा मिला है उसमें देश के भविष्य की आशा व आस्था जगी है। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. एसके मिश्रा ने की। इस अवसर पर सहायक कुल सचिव डॉ. हेमशंकर दाधीच, कार्यक्रम प्रभारी डॉ0 वीणा द्विवेदी, डॉ. लाल राम जाट ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

गायत्री सेवा संस्थान के शेलेन्द्र पण्ड्या ने ग्रामवासियों को बालश्रम से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी तथा बालश्रम को केसे रोका जाय उसके बारे में बताया। बोरा मगरा, ढीकली गांव में स्कूल एवं आंगनवाडी के बच्चों के साथ मिलकर गांव में पर्यावरण, स्वच्छता व साफ सफाई के बारे में संदेश की तख्तिया लिए रेली निकाली गई।

समारोह में पृथ्वीपाल सिंह चौहान, दिनेश भटनागर, विजेश चारण, राजकुमारी वर्मा, अनुराधा विजयवर्गीय, शालीनी परमार, नवीन श्रीमाली सहित अनेक छात्र छात्राए उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags