समाूहिक निकाह में रखा 21 जोड़ों का लक्ष्य


समाूहिक निकाह में रखा 21 जोड़ों का लक्ष्य

लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी द्वारा आगामी 25 मई को टॉऊनहॉल में आयोजित होने वाले तीसरे सामूहिक निकाह की तैयाि

 

लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी द्वारा आगामी 25 मई को टॉऊनहॉल में आयोजित होने वाले तीसरे सामूहिक निकाह की तैयािरयां जोरों पर की जा रही है। पंजीकरण का कार्य जारी है। तीसरे सामूहिक निकाह के लिए 21 जोड़ो का निकाह कराने का लक्ष्य रखा है।

सोसायटी के सदर डॅा. खलील अगवानी ने बताया कि निकाह को सफल बनाने के उद़्देश्य से कमेटी के सदस्य संभाग के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर वहां समाज बन्धुओं को इसमें भाग लेने के लिए जागरूक कर रहे है। इसके साथ ही जनता को 17 अप्रेल को होने वाले मतदान के लिए भी जागरूक किया जा रहा है; इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं।

फराह शेख ने बताया कि तीसरे सामूहिक निकाह में भाग लेने वाली दुल्हनों को रोजगार संबधी सिलाई, कुकिंग,हीना च कम्प्यूटर का सोसायटी की ओर से नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा, तत्पश्चात सभी दुल्हनों को नि:शुल्क सिलाई मशीन भेंट की जाएगी।

सोसायटी की निकाह कमेटी के समन्वयक हाजी मोहम्द रफीक ने बताया कि सोसायटी के राबिया खान, शमीम बान, साजिद हुसैन, शाहरूख आदि सदस्यों ने गत दिनों सलूम्बर,सराड़ा, चावण्ड,मझवाड़ा आदि गाँवों में दौरा कर सामूहिक निकाह का प्रचार-प्रसार किया। शीघ्र ही एक अन्य टीम देलवाड़ा, नाथद्वारा,नीमच,निम्बाहेड़ा जाएगी।

निकाह कमेटी के समन्वयक हाजी मोहम्मद रफीक ने बताया कि इस बार यह प्रयास किया जा रहा है कि शादी सम्मेलन के साथ इस्लामिक प्रदर्शनी और सोसायटी द्वारा किये जा रहे कार्यो की भी प्रदर्शनी लगायी जाएगी। इससे हज एवं उमराह पर जाने वालों को न केवल मदद मिलेंगे वरन् वे इस्लाम के बारें में और अधिक जान पायेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags