वीर रस का विराट कवि सम्मेलन कल


वीर रस का विराट कवि सम्मेलन कल

राजस्थान के भगत सिंह के नाम से मशहूर क्रान्तिकारी केसरी सिंह बारहठ के पुत्र कुंवर अमर शहीद प्रताप सिंह बारहठ की जयन्ती एवं शहादत दिवस पर रॉयल्स ग्रुप के तत्वावधान में आगामी 23 से 24 मई को उनकी याद में एक विराट कवि सम्मेलन पुष्पांजली एवं रक्तदान कार्यक्रम किया जायेगा।

 

राजस्थान के भगत सिंह के नाम से मशहूर क्रान्तिकारी केसरी सिंह बारहठ के पुत्र कुंवर अमर शहीद प्रताप सिंह बारहठ की जयन्ती एवं शहादत दिवस पर रॉयल्स ग्रुप के तत्वावधान में आगामी 23 से 24 मई को उनकी याद में एक विराट कवि सम्मेलन पुष्पांजली एवं रक्तदान कार्यक्रम किया जायेगा।

आयोजन सचिव विष्णु प्रताप सिंह चारण ने बताया कि क्रान्तिकारी कुं. अमर शहीद प्रताप सिंह बारहठ की जयन्ती एवं शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार 23 मई को सुखाडिया रंगमंच टाउन हॉल परिसर में रात्रि 08 बजे से वीर रस का विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।

आयोजन सचिव रायल्स ग्रुप ने बताया कि 23 मई को वीर रस के वीराट कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि औंकार सिंह लखावत, अध्यक्ष धरोहर प्राधीकरण राज्य सरकार होंगे, अध्यक्षता पूर्व विधायक सी.डी. देवल, विशिष्ठ अतिथि राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी, तथा क्रांतिकारी केसर सिंह बारहठ के प्रपोत्र विषाल सिंह सोदा व नगर निगम निर्माण समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह शक्तावत होंगे।

समारोह का उद्घाटन गढवाडा धाम के मां कंकु केसर होंगी।

आयोजकर्ता रायल्स ग्रुप के संजय सिंह बारहठ ने बताया कि कवि सम्मेलन में पद्म सूर्यदेव सिंह बारहठ-अलवर, अशोक चारण- जयपुर, डॉ. कैलाश मण्डेला- शाहपुरा, सिद्धाथे देवल- उदयपुर ,कवयित्री दीपिका माही- चित्तोडगढ, जनकवि कैलाशदान सोजत, सम्पत सुरीला – राजसमन्द, श्रेणीदान चारण देशनोक, दीपक पारिक- भीलवाडा, आनन्द रत्नु नागौर तथा हिम्मत सिंह उज्जवल भारोडी होंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags