द ग्रेट खली इन उदयपुर


द ग्रेट खली इन उदयपुर

रेसलिंग की दुनिया मे अपने दमदार दाव पेचों से बडे से बडे रेसलर को धुल चटाने वाले रेसलर द ग्रेट खली उर्फ दलीप सिंह राणा शुक्रवार को पहली बार झीलों के शहर उदयपुर आयेंगे

 
द ग्रेट खली इन उदयपुर रेसलिंग की दुनिया मे अपने दमदार दाव पेचों से बडे से बडे रेसलर को धुल चटाने वाले रेसलर द ग्रेट खली उर्फ दलीप सिंह राणा शुक्रवार को पहली बार झीलों के शहर उदयपुर आयेंगे। खली यहा शोभागपुरा सर्किल स्थित फॉर श्यार फिटनेस जिम का शुभारम्भ 22 July को करेंगे।  करीब 8 हजार से ज्यादा स्क्वायर फिट मे बना यह जिम राजस्थान का सबसे बडा जिम होगा जहां अत्याधुनिक मशीनों को लगाया गया है। इस जिम में विदेशों से आयात मशनों को स्थापित किया गया है, जिसका लाभ शहरवासी उठा सकेंगे। जिम के निदेशक अशोक जोशी ने बताया कि हाॅलीवुड और बाॅलीवुड फिल्मों मे अभिनय करने के साथ ही विश्व की सबसे प्रसिद्ध रेसलिंग में विदेशी पहलवानों को पछाड़ देने वाले द ग्रेट खली ने बिग बाॅस के चैथे सीजन मे भी प्रतिभागी रहे है। वह गुरूवार सांय उदयपुर पहुचेंगे और उदयपुर का भ्रमण करेंगे। उन्होंने बताया कि फिटनेस आपकी अपनी खुशी और स्थिरता के लिए बेहद जरुरी है. यह रोजमर्रा की जिंदगी और मनोस्थिति में प्रमुख भूमिका निभाता है। फिटनेस एक बहुत महत्वपूर्ण पहलू है और इसके बारे में जागरूकता लाना और इसकी सुविधा प्रदान कराना एक आवश्यक सेवा है. इसी उ्देश्य को लेकर लेकसिटी के बाशिंदों के लिए अत्याधु मशीनों से युक्त फॉर श्यार फिटनेस जिम की शुरूआत की जा रही है। फोर स्क्वायर जिम के उद्घाटन अवसर पर अतिथियों के रूप मे पुलिस महानिरिक्षक आनंद श्रीवास्तव, जिला कलेक्टर रोहित गुप्ता एवं गीतांजली गुप के चेयरमैन जे.पी. अग्रवाल मौजूद होंगे। पहलवानों से मिलेंगे खली उदयपुर आ रहे द गे्रट खली जिम उद्घाटन के दौरान शहर के पहलवानों से भी मुलाकात करेगे जिसके लिए उद्घाटन स्थल पर ही व्यवस्था की गई है। खली के उदयपुर आने की खबर से लेकसिटी मे उनके प्रशंसको मे भारी उत्साह है और खासकर शहर के पहलवान द ग्रेट खली को देखने और उनसे मिलने के लिए खासे उत्साहित नजर आ रहे है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags