द ग्रेट खली कल उदयपुर शहर में करेंगे रोड शो


द ग्रेट खली कल उदयपुर शहर में करेंगे रोड शो

रेसलिंग की दुनिया मे अपने दमदार दाव पेचों से बडे से बडे रेसलर को धुल चटाने वाले भारत के महान रेसलर द ग्रेट खली उर्फ दलीप सिंह राणा गुरुवार को झीलों के शहर उदयपुर आयेंगे। वे उदयपुर में आयोजित हो रहे प्रदेश के पहले रेसलिंग इवेंट की तैयारियों का जायजा लेंगे और शहर में रोड शो करेंगे, उसके पश्चात खली खेल गावं का दौरा भी करेंगे। गौरतलब है कि उदयपुर में पहली बार 24 फरवरी को लाइव रेसलिंग "एनकाउंटर 18" कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विदेशों से प्रथम बार रेसलर शिरकत करेंगे।

 
द ग्रेट खली कल उदयपुर शहर में करेंगे रोड शो

रेसलिंग की दुनिया मे अपने दमदार दाव पेचों से बडे से बडे रेसलर को धुल चटाने वाले भारत के महान रेसलर द ग्रेट खली उर्फ दलीप सिंह राणा गुरुवार को झीलों के शहर उदयपुर आयेंगे। वे उदयपुर में आयोजित हो रहे प्रदेश के पहले रेसलिंग इवेंट की तैयारियों का जायजा लेंगे और शहर में रोड शो करेंगे, उसके पश्चात खली खेल गावं का दौरा भी करेंगे। गौरतलब है कि उदयपुर में पहली बार 24 फरवरी को लाइव रेसलिंग “एनकाउंटर 18” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विदेशों से प्रथम बार रेसलर शिरकत करेंगे।

खेलगावँ में आयोजित इस आयोजन में इंडियन स्टार द ग्रेट खली और विदेशी फाईटर्स के बीच लाइव मुकाबला होगा। इंडियन रेसलिंग एंटरटेनमेंट आईडब्ल्यूई, मिराज ग्रुप और कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एंटरटेनमेंट सीडब्ल्यूई के साझे मे होने वाले आयोजन के बारे में कार्यक्रम के आयोजक अर्जुन पालीवाल ने बताया की राजस्थान मेे ऐसी फाईट पहली बार होने जा रही है, जिसमें दुनिया के जाने माने फाईटर्स और इंडियन फाईटर्स के बीच लाइव मुकाबला होगा। आजतक जो फाइट टेलीविजन के माध्यम से देखी जाती थी उसको लाइव प्रदर्शित किया जायेगा।

रोड शो में यहां से गुजरेगा खली का काफिला

आयोजक संदीप पालीवाल ने बताया की प्रदेश में पहली बार उदयपुर में आयोजित हो रहे रेसलिंग शो के प्रमोशन के लिए द ग्रेट खली शहर में रोड शो करेंगे शहर के यूनिवर्सिटी रोड से शुरू होकर यह रोड शो दुर्गा नर्सरी रोड, सिक्ख कॉलोनी , सूरजपोल, बापू बाजार, देहलीगेट, अश्विनी बाजार, हाथीपोल, चेतक, सुखाड़िया सर्किल, फतेहपुरा, सेलिब्रेशन मॉल रोड, आर के सर्किल, शोभागपुरा सर्किल होते हुए खेलगावं पहुँचेगा

सात समंदर पार से आयेंगे रेसलर

रेसलिंग शो में दांव आजमाने सात समंदर पार से कई ख्यातनाम रेसलर शिरकत करेंगे उसमें मुख्य रूप से राय बेक, रैम स्टीरियो, ब्रोडी स्ट्रील, क्रिस मास्टर बॉबी लेश्ले, जॉन मॉरिसन ,अल्बर्टो डेलरिओ महिला फाईटर्स केटी फॉब्स, संतना गरेट सहित कई बड़े नाम शामिल हैं जो आयोजन में हिस्सा लेंगे

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags