स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर देश-विदेश के बंदूकवाला परिजन दौड़े मेराथन दौड़ में
बोहरा समाज के देश-विदेश में निवासरत बंदूकवाला परिवार के 3 वर्ष से लेकर 62 वर्ष तक की उम्र के 52 सदस्यों ने आज फतहसागर पाल से मेराथन दौड़ की,जो रानी रोड़ होती हुई पुनः पाल पर पंहुची। अब्बास अली बन्दुकवाला ने बताया कि मेराथन दौड़ प्रातः 6 बजे आयोजित की गई। जिसका उद्देश्य न सिर्फ […]
बोहरा समाज के देश-विदेश में निवासरत बंदूकवाला परिवार के 3 वर्ष से लेकर 62 वर्ष तक की उम्र के 52 सदस्यों ने आज फतहसागर पाल से मेराथन दौड़ की,जो रानी रोड़ होती हुई पुनः पाल पर पंहुची। अब्बास अली बन्दुकवाला ने बताया कि मेराथन दौड़ प्रातः 6 बजे आयोजित की गई। जिसका उद्देश्य न सिर्फ परिवार में वरन् शहर के सभी लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था।
फतहसागर पर आने वाले सभी व्यक्तियों ने मुक्तकंठ से इस आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि यदि इस तरह के पारिवारिक आयोजन और होते रहे तो वो दिन दूर नही जब हर व्यक्ति अपनी, अपने परिवार और समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होकर एक स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में हिस्सा लेगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए परिवार के कुवैत, चीन, बहरीन, मुम्बई और बैंगलौर में रहने वाले सदस्यों ने इसमें भाग लिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal