उदयपुर 22 फरवरी 2020। केन्द्रीय हज कमेटी ऑफ़ इण्डिया भारत सरकार की सदस्य डाॅ. फिरोजा बानो के उदयपुर प्रवास के दौरान जिले के समाज सेवियो द्वारा सर्किट हाउस उदयपुर में तहेदिल इस्तकबाल किया गया।
स्वागत समारोह के पश्चात डॉ फ़िरोज़ा बानो, संभागीय हज संयोजक एवं प्रशिक्षक जहीरूद्धीन सक्का द्वारा प्रेस कांफ्रेस वार्ता में हज की तैयारियों को लेकर बताया कि ऑल इण्डिया से एक लाख पच्चीस हजार हज यात्री इस साल हज यात्रा पर जायेगे। राजस्थान से 5359 हज यात्री जायेगे जिसमे रिजर्व केटेगरी के 70$, 580 बिना मेहरम की महिला 30, कुल रिर्जव सीट 610 एवं शेष सीटे 4479 का कुर्रा (लाॅटरी) निकाला गया।
इस बार प्रत्येक जिले से चयनित हज यात्रियों का व्हाटसग्रुप बनाया गया। उदयपुर संभाग से 3 व्यक्तियों ने हज प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा राजस्थान से 30 व्यक्तियों ने हज प्रशिक्षण लिया तथा पूरे भारत से 650 व्यक्तियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। उदयपुर जिले से जहीरूद्धीन सक्का को मास्टर ट्रेनर बनाया गया। यह प्रशिक्षण हज कमेटी ऑफ़ इण्डिया, मुम्बई द्वारा प्रदत्त किया गया।
इस बार एक एप बनाया गया जिससे सभी हाजी हज कमेटी की निगरानी में रहेगे। हाजियों को मोबाइल कम्पनी की सिम, इम्बार्केशन पोइन्ट पर दी जायेगी। उस सिम के माध्यम से हाजियों को लोकेशन पता चलेगा। इस बार कोरोना वायरस को लेकर भी इस रोग से संबधित विशेषज्ञ डाॅ. विशाल पाटील, कस्तूरबा हाॅस्पीटल मुंबई, ट्रेनर्स के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया। जिसमें बचाव के तरीको से अवगत कराया। देश में कुल 24 हज इम्बार्केशन पोईन्ट बनाये गये है जहां से उड़ान हज के रवाना होगी।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक मामलात विभाग से जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी हेमलता कांकरिया, कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद सलीम शेख, मदरसा बोर्ड जिला संयोजक सलीम हुसैन, समाजसेवी इरफान शेख, फारूख हुसैन, जाकिर हुसैन घाटीवाला, मुस्लिम महासंघ संस्थापक प्यारे भाई, लाईफ प्रोग्रेसिव सोसायटी के डाॅ. खलील अगवानी, मुस्लिम सेविंग सोसायटी के जुबेर खान, पार्षद मोहसीन खान, तौकिर रजा, सफी मोहम्मद सहित अल्पसंख्यक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal