गृहमंत्री ने किया नये ईको टूरिज्म डेस्टीनेशन प्रताप वन का शिलान्यास
उदयपुर शहर के ढीकली रोड़, गूगला मगरा वनखण्ड में वन विभाग द्वारा नगर निगम के वित्तीय सहयोग से 30 हैक्टर वन क्षेत्र में विकसित किये जाने वाले प्रताप वन का शिलान्यास शुक्रवार को गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने किया गया। इस मौके पर महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, मुख्य वन संरक्षक इन्द्रपाल सिंह मथारू व राहुल भटनागर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य, ग्रामवासी एवं स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
उदयपुर शहर के ढीकली रोड़, गूगला मगरा वनखण्ड में वन विभाग द्वारा नगर निगम के वित्तीय सहयोग से 30 हैक्टर वन क्षेत्र में विकसित किये जाने वाले प्रताप वन का शिलान्यास शुक्रवार को गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने किया गया। इस मौके पर महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, मुख्य वन संरक्षक इन्द्रपाल सिंह मथारू व राहुल भटनागर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य, ग्रामवासी एवं स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
क्षेत्र की हरितीमा को बढ़ाने के लिए गृहमंत्री सहित अन्य अतिथियों द्वारा नीम, बड़, कोनोकारपस, अमलतास, चुरैल, रायण के पौधे रोपित किये गये। मुख्य अतिथि श्री कटारिया ने पर्यटकों के बैठने की व्यवस्था एवं अधिक से अधिक पौधे लगाकर क्षेत्र को हरा-भरा करने एवं पार्क की सुरक्षा हेतु निर्देश दिये।
उप वन संरक्षक उदयपुर (उत्तर) श्री ओ.पी. शर्मा ने बताया कि पार्क में मुख्यतः पर्यटकों हेतु दो व्यू-प्वाइंट, ईकोट्रेल, जल ग्रहण संरचनाएं, चिन्ड्रन पार्क, बेंचेज, मुख्य द्वार का निर्माण किया जायेगा। आभार सहायक वन संरक्षक डी.के.तिवारी ने जताया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | WhatsApp | Telegram | Signal