पैसिफिक का इल्युमिनिटी 2017 फैशन शो रविवार को


पैसिफिक का इल्युमिनिटी 2017 फैशन शो रविवार को

पैसिफिक इंस्टिट्यूट आॅफ फैशन टेक्नोलाॅजी की डायरेक्टर शीतल अग्रवाल ने बताया कि इलुमिनिटी 2017 फैशन शो की थीम ब्लू रन वे, ग्रेफिटी, पेंटेड वेल, इण्डिया एंचांटेड, बच्चों का विशेष राउण्ड इंडियन मेशप और डिज़ाइनर राउण्ड होगी। शो के को-कोर्डिनेटर मुंबई के फैशन डिजाइनर गगन कुमार होंगे। कार्यक्रम में शो स्टोपर प्राची मिश्रा एवं पूर्वा राणा फेमिना मिस इंडिया इन्टरनेश्नल 2012 होंगी। फैशन शो में मिस एशिया पेसिफिक वर्ल्ड, लेक्मे पूल माॅडल, मिस टूरिज्म इंटरनेशनल, ग्लोबल इंटरनेशनल, स्टाइल दीवा, मिस फेमिना स्टाइल दीवा सहित देश विदेश में अपने जलवे बिखेर चुके फैशन जगत और भारत के टाॅप 22 माॅडल्स रैंप पर केटवाॅक करते दिखेंगे।

 

पैसिफिक का इल्युमिनिटी 2017 फैशन शो रविवार को

पैसिफिक यूनिवर्सिटी के पैसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलाॅजी एण्ड मास कम्युनिकेशन की ओर से रविवार 11 जून को सुखाडिया रंगमंच, टाउनहाॅल सभागार पर सांय 6 बजे इलुमिनिटी 2017, वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें फैशन टेक्नोलाॅजी के विद्यार्थी मुंबई से आए फैशन एक्सपर्ट और माॅडल्स के साथ रैंप पर कदम से कदम मिलाऐंगे। यह जानकारी शनिवार को होटल ड्रीम पैलेस में आयोजित प्रेसवार्ता में पाहेर के वित्त सचिव आशीष अग्रवाल ने दी।

पैसिफिक इंस्टिट्यूट आॅफ फैशन टेक्नोलाॅजी की डायरेक्टर शीतल अग्रवाल ने बताया कि इलुमिनिटी 2017 फैशन शो की थीम ब्लू रन वे, ग्रेफिटी, पेंटेड वेल, इण्डिया एंचांटेड, बच्चों का विशेष राउण्ड इंडियन मेशप और डिज़ाइनर राउण्ड होगी।

शो के को-कोर्डिनेटर मुंबई के फैशन डिजाइनर गगन कुमार होंगे। कार्यक्रम में शो स्टोपर प्राची मिश्रा एवं पूर्वा राणा फेमिना मिस इंडिया इन्टरनेश्नल 2012 होंगी। फैशन शो में मिस एशिया पेसिफिक वर्ल्ड, लेक्मे पूल माॅडल, मिस टूरिज्म इंटरनेशनल, ग्लोबल इंटरनेशनल, स्टाइल दीवा, मिस फेमिना स्टाइल दीवा सहित देश विदेश में अपने जलवे बिखेर चुके फैशन जगत और भारत के टाॅप 22 माॅडल्स रैंप पर केटवाॅक करते दिखेंगे।

पैसिफिक का इल्युमिनिटी 2017 फैशन शो रविवार को

पाहेर के वित्त सचिव आशीष अग्रवाल ने बताया कि महिला माॅडलों में लेक्मे एवं विल्स सुपर माॅडल इलाक्षी, मिस इंडिया ग्लोबल इंटरनेशनल 2012 पारूल दुग्गल, बाहुबली फेम मधुसेना, इंडियन दिवा 2013 फाईनलिस्ट सोना गोलदार, लेक्मे एण्ड विल्स सुपर माॅडल नम्रता गुजरान, मिनाश रउथार, सरिता पटेल, क्यूटी नागपाल, जसपाल कौर, पूजा वैद्य, भव्यता शर्मा, सलोनी खन्ना, खूशबू कनकन, प्रिया निनावे, पारूल मिश्रा, और डिम्पल पटेल रैंप पर कैटवाॅक कर अपने जलवे बिखेरेंगी। इसी तरह पुरूष माॅडलों में विपुल कुमार, रोहित जाखार, आशीष शर्मा तथा जोस्फ छाबरा रैंप पर कैटवाॅक करेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि फैशन डिजाइनर गजल मिश्रा होंगे।

शो की थीम को फैशन और टैक्सटाइल के स्टूडेंट्स ने शीतल अग्रवाल के निर्देशन में तैयार किया है। इलुमिनिटी 2017 का स्टेज डिजाइन, इंटीरियर एवं आर्कीटेक्ट के छात्र छात्राओं ने माॅडल्स की सुन्दर ज्वेलरी डिजाइन एवं ड्रेसेस का काम फैशन, टैक्सटाइल, ज्वेलरी एवं फाइन आर्टस के स्टूडेंट्स ने फेकल्टी के दिशा निर्देशन में किया है।

पैसिफिक इंस्टिट्यूट आॅफ फैशन टेक्नोलाॅजी एण्ड मास कम्युनिकेशन की फेकल्टी मुकेश कुमार औदिच्य्, डिज़ाइनर यशवंत कुमार जैन, आर्किटेक्ट हितेष मिस्त्री, श्रुति सक्सेना, प्रकृति दीक्षित पोरवाल, संगीता सिंघवी, राजेश्वरी लोढा, खूशबू भानावत पोरवाल, फातिमा नाज, कोमल सुखवानी, याशिका दलाल, वेरोनिका कुरेशी, राजेश शर्मा, और प्रकाश शर्मा के निर्देशन में छात्र छात्राओं ने आकर्षक डिज़ाइनर परिधान तैयार किये। पैसिफिक इंस्टिट्यूट आॅफ फैशन टेक्नोलाॅजी की डायरेक्टर शीतल अग्रवाल ने बताया कि इलुमिनिटी 2017 के कोरियोग्राफर संदीप धर्मा हैं जो कि फैशन वल्र्ड के बडे कोरियोग्राफर हैं। फैशन शो में प्रवेश केवल निमंत्रण पत्र द्वारा ही मान्य होगा। गतवर्ष इलुमिनिटी 2016 में इंस्टिट्यूट के छात्रों ने लाजवाब प्रस्तुतिया दी थी। इस बार भी कार्यक्रम को उतना ही आकर्षक और रोचक बनाया जाएगा।

कैरियर में सफलता के लिए सही अभिवृत्ति आवश्यक : प्राची मिश्रा

पैसिफिक का इल्युमिनिटी 2017 फैशन शो रविवार को

Prachi Mishra

मिस इंडिया 2012 सुश्री प्राची मिश्रा का मानना है कि माॅडलिंग हो या फिर कोई अन्य क्षेत्र करियर में सफलता के लिए सही अभिवृत्ति बहुत आवश्यक है। मिश्रा का मानना है कि माॅडलिंग बैकअप की तरह नहीं, बल्कि ऐसा क्षेत्र है जिसमें बुलंदियों को हासिल किया जा सकता है। उनका मानना है कि किसी भी केरियर में सही समय पर सही कदम जरूरी है ताकि सफलता हासिल हो सके। प्राची माॅडलिंग के साथ-साथ अपनी खुद की एजेंसी पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इनकी मुंबई और दुबई में इवेंट एजेंसी है।

फिट रहना आवश्यक: पूर्वा राणा

पैसिफिक का इल्युमिनिटी 2017 फैशन शो रविवार को

Purva Rana

मिस इंडिया युनाइटेड कांटिनेंट 2013 पूर्वा राणा अच्छा व्यवहार और फिट रहने को अपनी सफलता का सूत्र मानती है। वे एक माॅडल होने के नाते अच्छी इंसान होकर खुद खुश होने के साथ-साथ सभी को खुश रखने में विश्वास रखती है। राणा का कहना है कि हर रोज कई लोगों का रोल माॅडल होना आसान नहीं है लेकिन कडी मेहनत से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। वे मानती हैं कि किसी भी क्षेत्र में अच्छा काम करने के लिए परिवार का साथ होना जरूरी है। अच्छा माॅडल बनने के लिए कठिन परिश्रम आवश्यक गुण है। सकारात्मकता से सफलता का रास्ता: डिम्पल पटेल

पैसिफिक का इल्युमिनिटी 2017 फैशन शो रविवार को

Dimple Patel

मिस ग्लो 2016 डिम्पल पटेल का मानना है कि हमेशा सकारात्मक रहना और किसी भी व्यक्ति के बारे में बुरी अभिव्यक्ति से बचना कैरिय्रर को उन्नति के पथ पर अग्रसर कर सकता है। पटेल का कहना है कि यदि आप किसी भी कार्य में सफलता के लिए समर्पित हैं तो आपको सफलता जरूर मिलेगी। पटेल खुद को ही रोल माॅडल मानते हुए आत्मविश्वास को सफलता का सूत्र मानती हैं। उन्होंने आने वाली पीढी से अच्छा काम करने के लिए किसी भी शाॅर्टकट को नहीं अपनाने की सलाह दी।

लक्ष्य के लिए जिद जरूरी: भव्यता शर्मा

पैसिफिक का इल्युमिनिटी 2017 फैशन शो रविवार को

Bhavyta Sharma

राजस्थान के अजमेर शहर से मुम्बई का सफर करने वाली मिस इंडिया इलाइट भव्यता शर्मा को बचपन से ब्यूटी कांटेस्ट और माॅडलिंग का शौक था। सुपर माॅडल इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली भव्य्ता खुद की कंपनी की शुरूआत कर एक सफल बिजनेस वुमन बनना चाहती हैं। उनका मानना है कि कडी मेहनत के साथ लक्ष्य के लिए जिद जरूरी होती है।

एस्केलेटर नहीं सीढिया अपनाएं: संदीप धर्मा

पैसिफिक का इल्युमिनिटी 2017 फैशन शो रविवार को

देश विदेश में इंडियन और वेस्टर्न परिधानों को फैशन शो में कोरियोग्राफी के ज़रिये महत्वपूर्ण पहचान दिलाने वाले मशहूर कोरियाग्राफर संदीप धर्मा का कहना है कि सफलता के लिए कोई एस्केलेटर नहीं होता। मेहनत और सीढ़ियों से ही मुकाम हासिल किया जा सकता है। धर्मा पूणे में मशहूर डायरेक्टर शशिरंजन के साथ इंडियन टेलीविजन ऐकेडमी के निर्देशक हैं जिसमें माॅडलिंग और एक्टिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है। संदीप धर्मा ने फेस आॅफ इंडिया 2017 के प्रीमियम टाइटल होल्डर हैं। धर्मा की कोरियोग्राफी में वक्त के साथ बदलाव आया है जिसमें लाइट एण्ड म्यूजिक के साथ इमोशंस और ड्रामा को भी स्थान दिया जाता है।

बेमिसाल है भारतीय फेब्रिक: गगन कुमार

पैसिफिक का इल्युमिनिटी 2017 फैशन शो रविवार को जानेमाने ड्रेस डिजाईनर गगन कुमार का मानना है कि भारतीय परिधानों का स्थान देश और विदेश में अपनी अलग पहचान रखता है और मन को जो सकुन दे वही फैशन है। गगन कुमार मौसम के अनुकूल आम लोगों को ध्यान में रखते हुए अपने परिधान डिजाइन करते है साथ ही वक्त के साथ ट्रेंड पर भी इनका ध्यान रहता है। उनका कहना है कि भारतीय फेब्रिक बेमिसाल है। अनिल कपूर, सुष्मिता सेन, प्रीति जिंटा और सोनू सूद जैसे जानेमाने बाॅलीवुड एक्टर के साथ काम कर चुके गगन का ग्लीटर क्वीन कलेक्शन उपलब्ध है। गगन ने अपनी डिजाइन में कृष्ण लीला का नया प्रयोग किया है जिसे आज तक किसी भी डिजाइनर ने नहीं अपनाया है।

पैसिफिक का इल्युमिनिटी 2017 फैशन शो रविवार को

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags