पैसिफिक का इल्युमिनेटी-2013 फैशन शो कल
पैसिफिक विश्वविद्यालय के पैसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एण्ड मास कम्युनिकेशन की ओर से रविवार को सुखाडिय़ा रंगमंच, टाऊन हॉल पर सायं 6 बजे इल्युमिनेटी-2013 (फैशन शो) का आयोजन किया जा रहा है जिसमें फैशन टेक्नोलॉजी के विद्यार्थी दिल्ली और मुंबई से आए फैशन एक्सपर्ट और मॉडल्स के साथ रैंप पर कदम से कदम मिलाएंगे।
पैसिफिक विश्वविद्यालय के पैसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एण्ड मास कम्युनिकेशन की ओर से रविवार को सुखाडिय़ा रंगमंच, टाऊन हॉल पर सायं 6 बजे इल्युमिनेटी-2013 (फैशन शो) का आयोजन किया जा रहा है जिसमें फैशन टेक्नोलॉजी के विद्यार्थी दिल्ली और मुंबई से आए फैशन एक्सपर्ट और मॉडल्स के साथ रैंप पर कदम से कदम मिलाएंगे।
यह जानकारी शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में पाहेर के वित्त सचिव आशीष अग्रवाल, शीतल अग्रवाल, रजिस्ट्रार शरद कोठारी एवं पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस स्टडीज के निदेशक डॉ. महेन्द्र सोजतिया ने दी।
पाहेर के वित्त सचिव आशीष अग्रवाल ने बताया कि शो के मुख्य अतिथि विख्यात आर्किटेक्ट वेणुगोपाल होंगे।
इल्युमिनेटी-2013 फैशन शो की थीम आर्यन, मुघल, खादी व ब्राइडल रखी गई है। शो में लेटेस्ट ट्रेंड्स और स्टाईल के लिए विख्यात फैशन डिजाइनर श्रवणकुमार रामास्वामी, बॉलीवुड फेम एक्ट्रेस और मेगा मॉडल आइरीस मैथी, किंगफिशर सुपर मॉडल रूना लाहा, वर्ष 2012 पेंटालून फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट ज्योतिप्रिया सूद, फेमिना मिस इंडिया इस्ट हिमाक्षी, सुपर मॉडल और विनर ऑफ एमटीवी ट्रूथ लव केश करिश्मा, एशियन सुपर मॉडल प्रीति आर्य, मिस्टर इंडिया 2012 पूनीत कत्याल सहित लेकमे फैशन एवं विल्स फैशन वीक में जलवे बिखेर चुकी फैशन जगत और भारत की टॉप 17 मॉडल्स रैंप पर केटवॉक करती दिखेंगी।
पैसिफिक यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार शरद कोठारी ने बताया कि जिन चार थीम पर शो आयोजित किया जा रहा है, उसे फैशन और टेक्सटाईल्स के विद्यार्थियों ने तैयार किया है। इल्युमिनेटी-2013 का स्टेज डिजाइन इंटीरियर एवं आर्कीटेक्ट के छात्र-छात्राओं ने तैयार किया है।
मॉडल्स की ज्वेलरी डिजाइन का काम ज्वेलरी एवं फाइन आर्टस के विद्यार्थियों ने किया है। इस शो की तैयारियों को लेकर साल भर की मेहनत पर एक फिल्म ”मेकिंग ऑफ इल्युमिनेटी-2013″ मास कॉम के छात्र-छात्राओं ने बनाई है।
पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस स्टडीज के निदेशक महेन्द्र सोजतिया ने बताया कि इल्युमिनेटी-2013 के निदेशक और कोरियोग्राफर शाई लोबो हैं जो 785 से ज्यादा शो कर चुके हैं। शाई लोबो ने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम पर ऑटोबायोग्राफी भी बनाई है।
पैसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की चीफ एडवाइजर रीता बासू ने बताया कि इस शो में प्रवेश केवल निमंत्रण पत्र द्वारा ही मान्य होगा। गतवर्ष इल्युमिनेटी-2012 में इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने लाजवाब प्रस्तुतियां दी थी। इस बार भी कार्यक्रम को उतना ही आकर्षक और रोचक बनाया जाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal