पोस्टर और स्लोगन से बताई मां के दूध की अहमियत


पोस्टर और स्लोगन से बताई मां के दूध की अहमियत

इनरव्हील और रोटरी क्लब उदयपुर के साझे में मनाए जा रहे मातृ दुग्ध सप्ताह के अंतर्गत शनिवार को आरएमवी स्कूल की छात्राओं को पोस्टर और स्लोगन से मां के दूध की अहमियत बताई गई। मुख्य अतिथि निर्मल कुणावत थे। अध्यक्षता रोटरी क्लब अध्यक्ष एनके धींग ने की।

 
पोस्टर और स्लोगन से बताई मां के दूध की अहमियत

इनरव्हील और रोटरी क्लब उदयपुर के साझे में मनाए जा रहे मातृ दुग्ध सप्ताह के अंतर्गत शनिवार को आरएमवी स्कूल की छात्राओं को पोस्टर और स्लोगन से मां के दूध की अहमियत बताई गई। मुख्य अतिथि निर्मल कुणावत थे। अध्यक्षता रोटरी क्लब अध्यक्ष एनके धींग ने की।

कार्यक्रम समन्वयक डॉ. देवेंद्र सरीन, डॉ. अनुभूति ने मां का दूध बच्चे के लिए अमृत तुल्य बताया। नवजात के दुग्धपान के लाभ एवम पौष्टिक आहार की जानकारी दी गई। इनरव्हील उपाध्यक्ष आशा कुणावत ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर क्लब की सदस्यों पुष्पा सेठ, रीटा महाजन, नीना मारू, कुसुम सेठ, आशा खतुरिया ने प्रतिभागी 17 पोस्टरों को पुरस्कृत किया। पुरस्कृत होने वाली छात्राओं में पूनम गर्ग, उर्वशी श्रीमाली, प्रवासिनी, तेजस्विनी, नेहा राठोड़, हिमांशी, कोमल कौर, प्रीति शर्मा, अवनी शर्मा, मीनाक्षी चौधरी, गुलशन सुहालका, विशाखा, समाया, प्रतीक्षा, सोनू मेघवाल, सलौनी चौहान एवं विशेषता शर्मा शामिल हैं।

इस दौरान छात्राओं से शपथ पत्र भरवाए गए। इसके तहत उनको 10 माताओं को दुग्धपान के प्रति जागरूक करने का संकल्प दिलाया गया। धन्यवाद पुष्पा सेठ ने व्यक्त किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags