दि इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स, इंडिया उदयपुर लोकल सेंटर ने राजस्थान ऊर्जा दिवस मनाया
कार्यक्रम के प्रारम्भ में दि इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स, इंडिया उदयपुर लोकल सेंटर के अध्यक्ष इंजी. एम. के. माथुर ने सभी अतिथियो, सदस्यों एवं छात्रों का स्वागत किया एवं राजस्थान ऊर्जा दिवस के महत्व पर अपने विचार रखे। इंजीनियर यवन्ती कुमार बोलिया ने सभी अतिथियों का परिचय दिया तथा राजस्थान ऊर्जा दिवस के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में दि इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स, इंडिया उदयपुर लोकल सेंटर के अध्यक्ष इंजी. एम. के. माथुर ने सभी अतिथियो, सदस्यों एवं छात्रों का स्वागत किया एवं राजस्थान ऊर्जा दिवस के महत्व पर अपने विचार रखे। इंजीनियर यवन्ती कुमार बोलिया ने सभी अतिथियों का परिचय दिया तथा राजस्थान ऊर्जा दिवस के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ई. बी एल. खमेसरा (पूर्व प्रबंध निदेशक-जोधपुर डिस्कॉम ) ने पावर पाइण्ट प्रस्तुति के माध्यम से देश व राज्य के लाइव विद्युत परिदृश्य को प्रदर्शित करते हुए बताया कि राज्य में अब बिजली उपलब्धि मांग से अधिक है अतः गैर कृषि उपभोक्ताओं को पूरी बिजली मिलेगी तथा आई. टी. के उपयोग से सभी कार्य ऑन लाइन बिना परेशानी के होंगे।
अजमेर डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता (मीटर्स) ई. महीपाल सिंह झाला ने बताया कि ‘डिस्कॉम’ ने केवल उदयपुर को ‘सिटी ऑफ एक्सीलेंस’ के रूप में छीजत 5% तक लाकर उपभोक्ताओं को अत्युत्तम सेवा हेतु चयनित किया है। अब उपभोक्ता को कटौती, बिजली बिल आदि के संदेश मोबाइल पर देने, कनेक्शन आवेदन व बिल भुगतान आदि ऑन लाइन सुविधाएं चालू कर दी है। स्मार्ट मीटर्स से पूरी जानकारी मिलने व ‘हाथीपोल’ पार्क के एक छोटे से कोने में मानव रहित 33/11 केवी स्थापित कर दूर नियंत्रण से चला कर घनी आबादी क्षैत्र में बेहतर बिजली व्यवस्था की जा रही है। ‘राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम’ के परियोजना अधिकारी ई. राकेश कटियार ने घरों व संस्थानों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र पर 30 % छूट कृषि हेतु सौर ऊर्जा पम्प पर 50% व अधिक छूट देकर सौर ऊर्जा को बढावा दिया जा रहा है । राज्य में सर्वाधिक 40% बिजली सब्सिडाइज्ड दरों पर कृषि क्षैत्र में काम आती है, अतः सौर ऊर्जा से दिन मे उत्पादित बिजली किसानों को देकर बडी राहत दी जा सकती है ।
कार्यक्रम के वक्ता इंजीनियर शफीक अहमद, सहायक महाप्रबन्धक, सिक्योर मीटर्स, उदयपुर ने सिक्योर मीटर्स में रिनिवेबल एनर्जी के बारे में किये गये किये गये कार्यो के बारे में बताया तथा भारत में ऊर्जा के क्षैत्र में कितनी क्षमता है तथा राजस्थान में हम कितना कर पा रहे है के बारे में बताया।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन दि इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स, इंडिया उदयपुर लोकल सेंटर के मानद सचिव इंजीनियर अनुरोध प्रशान्त ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal