महाराणा कुम्भा संगीत परिषद की संगीत गोष्ठी मे वादन एवं नृत्य का अमूल्य संगम
कार्यक्रम के मुख्य कलाकार न्यूयोर्क(अमेरिका) से आये अभिक मुखर्जी ने सर्वप्रथम राग रागेश्री में आलाप, जोड, झाला के साथ मसीत खानी एवं रजाखानी गत की प्रस्तुती दी। अति दु्रत लय मे तीन बंदिशो की प्रस्तुति बहुत ही मनमोहक रही। आपके साथ श्री आनन्द लाहीडी एवं श्री नीरज मिस्त्री ने तबले पर जुगलबंदी के साथ संगत की।
महाराणा कुम्भा संगीत परिषद, उदयपुर द्वारा 2019 की पहली मासिक संगीत गोष्ठी मे वादन एवं नृत्य का अमूल्य संगम दिखाई दिया। कार्यक्रम में महाराणा कुम्भा संगीत परिषद के मानद सचिव डाॅ. यशवन्त कोठारी ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डाॅ. कमला कवरानी व विशिष्ठ अतिथि डाॅ. शर्मीला कर्णा ने सभी कलाकारो का उपर्णा पहनाकर सम्मान किया।
कार्यक्रम के मुख्य कलाकार न्यूयोर्क(अमेरिका) से आये अभिक मुखर्जी ने सर्वप्रथम राग रागेश्री में आलाप, जोड, झाला के साथ मसीत खानी एवं रजाखानी गत की प्रस्तुती दी। अति दु्रत लय मे तीन बंदिशो की प्रस्तुति बहुत ही मनमोहक रही। आपके साथ श्री आनन्द लाहीडी एवं श्री नीरज मिस्त्री ने तबले पर जुगलबंदी के साथ संगत की।
इससे पूर्व कृष्णम कत्थक केन्द्र की संस्थापिका श्रीमती प्रिती टांक के नृत्य निर्देशन में उदयपुर शहर के उभरते बाल कलाकारो सुश्री शोम्या मिश्रा, सुश्री कशवी जैन, सुश्री छवी शर्मा, सुश्री हिविशा भंसाली, सुश्री त्रिशा पारीक, सुश्री कनिष्का नागर, सुश्री कनिष्का टांक, सुश्री यशी जैन ने सबसे पहले तीन ताल मे तोडे, आमद, तुकडे, पडन, ततकार के प्रकार व तिहाई से शुरुआत कर बालिकाओं ने प्रदर्शन किया। इसके पश्चात कत्थक का भाव पक्ष और कृष्ण लीला की सुन्दर अभिव्यक्ति प्रस्तुत की।
Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur
परिषद के उपाध्यक्ष डाॅ प्रेम भण्डारी ने सभी कलाकारों एवं अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ पामिल मोदी ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal