मर रहा है मन का उल्लास..
लायन्स क्लब उदयपुर ने वर्ष 2016-17 का सत्र समापन समारोह आभार प्रदर्शन के रूप में होटल फर्न रेजीडेन्सी में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य वक्ता हास्य कवि रास बिहारी गौड थे। इस अवसर पर गौड ने कहा कि मनुष्य अपने कामों इतना व्यस्त हो गया है कि वह अपना हंसी भूल गया है। कोई भी हंसी या लाफ्टर उसे हंसा नहीं सकता क्योंकि मन का उल्लास मर गया है। उसके मन में किसी प्रकार का कोई उल्लास नहीं बचा है। यह दुखद पहलू है कि मनुष्य मोबाईल पर दुनिया की आवाज तो सुन लेता है लेकिन वह स्वयं की आवाज नहीं सुन पाता है।
लायन्स क्लब उदयपुर ने वर्ष 2016-17 का सत्र समापन समारोह आभार प्रदर्शन के रूप में होटल फर्न रेजीडेन्सी में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य वक्ता हास्य कवि रास बिहारी गौड थे। इस अवसर पर गौड ने कहा कि मनुष्य अपने कामों इतना व्यस्त हो गया है कि वह अपना हंसी भूल गया है। कोई भी हंसी या लाफ्टर उसे हंसा नहीं सकता क्योंकि मन का उल्लास मर गया है। उसके मन में किसी प्रकार का कोई उल्लास नहीं बचा है। यह दुखद पहलू है कि मनुष्य मोबाईल पर दुनिया की आवाज तो सुन लेता है लेकिन वह स्वयं की आवाज नहीं सुन पाता है।
जीएसटी मतलब घरवाली से तुलना-उन्होेंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लागू किये जा रहे जीएसटी का अर्थ हास्य अंदाज़ में बताया कि जीएसटी मतलब घर वाली से तुलना, जो कभी भी कितना भी टेक्स लगा दें पता ही नहीं चलता है। इस अवसर पर उन्होेंने हास्य कविता आदमी की औकात बताती है लिफाफा . . सुनायी तो तालियों की दाद मिली। उन्होेंने कहा कि बड़ा वो नहीं होता है जो अपने आप को बड़ा कहता है, बड़ा वो होता है जो जड़ो से जुड़ा होता है।
सेवा सहयोगी हुए सम्मानित- समारोह में वर्ष पर्यन्त क्लब को सहयोग देने वाले सेवा सहयोगियों डॉ. देवेन्द्र सरीन, मधु सरीन, डॉ. विजयलक्ष्मी चौहान, डॉ. कमला कंवरानी, पूर्व प्रान्तपाल चंचल कुमार गोयल, वी.के.लाडिया, आर.एल.कुणावत, डॉ. आलोक व्यास, किरण जैन, रविन्द्र चौहान, मनीष बाहेती, किशोर कोठारी, राजीव सुराणा, राजेन्द्र शर्मा, आशीष हरकावत, डॉ. आर.एल.जोधावत, कीर्ति जैन, राजेश खमेसरा, के.जी.गट्टानी, किशन मेहता, राकेश जोधावत, नरेन्द्र जैन, अरविन्द बड़ाला, ओमप्रकाश अग्रवाल, डॉ. विनय जोशी, घनश्याम जोशी, एन.एन.अग्रवाल, एस.एस.माण्डावत, एन.एल.खेतान, निर्मल कोठारी, बी.एल.चौधरी, रवि नाहर, गिरीश माहेश्वरी, डॉ. सुरेश काबरा, प्रेमलता मेहता, डॉ. हिम्मतसिंह मेहता, अरविन्द रस्तोगी, शंकरलाल तलरेजा, आर. एस. नैनावटी, शशिकान्त मेहता, एस.एस.सोमानी, संजय जैन, आदित्य करवा, सचिव एस.एल.काबरा को मुख्य अतिथि कृषि विश्वविद्वद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. के.एन.नाग व अध्यक्ष पूनम लाडिया ने स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष पूनम लाडिया ने वर्ष पर्यन्त किये गये सेवा कार्यो की जानकारी दी एवं बताया कि बुधवार 28 जून को प्रातः 9 बजे धोल की पाटी स्थित राजकीय विद्यालय में निर्मित कराये गये बाल उद्यान का उद्घाटन किया जाएगा। अंत में वी.के.लाडिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal