राजस्थान हाई कोर्ट के जज ने किशोर गृह के बाहर वाॅल ऑफ़ हेप्पीनेस आमजन को संमर्पित की


राजस्थान हाई कोर्ट के जज ने किशोर गृह के बाहर वाॅल ऑफ़ हेप्पीनेस आमजन को संमर्पित की

राजस्थान हाई कोर्ट के निरीक्षण न्यायधिपति (उदयपुर न्याय क्षेत्र) संदीप मेहता ने किशोर न्यायालय, किशोर न्याय बोर्ड, बाल सम्प्रेषण गृह, किशोर गृह, बालिका गृह, नारी निकेतन, राजकीय शिशु गृह का निरीक्षण किया। इस अवसर पर माननीय न्यायाधिपति संदीप मेहता साहब द्वारा राजकीय शिशु गृह के बाहर वृक्षारोपण भी किया गया। वृक्षारोपण के पश्चात् न्यायाधिपति ने राजकीय शिशु गृह का निरीक्षण किया तथा वहां बाहर लगाए गए पालने के बारे में जानकारी ली।

 

राजस्थान हाई कोर्ट के जज ने किशोर गृह के बाहर वाॅल ऑफ़ हेप्पीनेस आमजन को संमर्पित की

राजस्थान हाई कोर्ट के निरीक्षण न्यायधिपति (उदयपुर न्याय क्षेत्र) संदीप मेहता ने किशोर न्यायालय, किशोर न्याय बोर्ड, बाल सम्प्रेषण गृह, किशोर गृह, बालिका गृह, नारी निकेतन, राजकीय शिशु गृह का निरीक्षण किया। इस अवसर पर माननीय न्यायाधिपति संदीप मेहता साहब द्वारा राजकीय शिशु गृह के बाहर वृक्षारोपण भी किया गया। वृक्षारोपण के पश्चात् न्यायाधिपति ने राजकीय शिशु गृह का निरीक्षण किया तथा वहां बाहर लगाए गए पालने के बारे में जानकारी ली।

राजकीय शिशु गृह, नारी निकेतन एवं बालिका गृह के निरीक्षण के समय अधीक्षक वीना मेहचंदानी भी उपस्थित रही। बालिका गृह के निरीक्षण के समय बालिका गृह की बच्चियों द्वारा बनाऐ गए हस्तनिर्मित उत्पादो का भी अवलोकन किया गया। इसके पश्चात् नगर निगम उदयपुर के सहयोग से किशोर गृह एवं बालिका गृह में लगाए गये जिम का भी निरीक्षण किया गया।

माननीय न्यायाधिपति ने राजकीय किशोर गृह, मुख्य परिसर के बाहर वाॅल ऑफ़ हेप्पीनेस (खुशियों की दिवार) का आम नागरिको दानदाताओं द्वारा निराश्रित बच्चों के उपयोग हेतु सामग्री जैसे स्टेशनरी, कपडें, किताबें एवं अन्य सामग्री दान करने के लिये के लिये आमजन के लिए शुरूआत की। इस अवसर पर बच्चों के लिये समर्पित नारायण सेवा संस्थान के संचालक प्रशान्त अग्रवाल, आसरा संस्थान के भोजराज सिंह, आर.एन.टी. मेडिकल काॅलेज के रेजीडेंट डाॅक्टर दीपक शर्मा, डाॅ मुग्दल एवं समाजसेवी मांगू खां आदि ने बच्चों के उपयोगार्थ पुस्तके, स्टेशनरी आदि सहयोग स्वरूप वाॅल ऑफ़ हेप्पीनेस में रखवाने के उपरान्त माननीय न्यायाधिपति द्वारा शुरूवात की गई।

संप्रेषण गृह के बच्चों द्वारा बनाई गई पेटिंग का भी अवलोकन किया गया। किशोर गृह के निरीक्षण के समय के.के.चन्द्रवशी जिला समाज कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे। बाल संप्रेषण गृह के बच्चों द्वारा बनाई गई पेटिंग माननीय न्यायाधिपति को गिफ्ट की गई। नारायण सेवा संस्थान के नेत्रहीन बालको द्वारा तबला, ढोलक एवं अन्य वाद्य यत्रों से गीत माननीय न्यायाधिपति को सुनाए। निरीक्षण के समय बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यगण भी उपस्थित रहे।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

निरीक्षण के पश्चात् माननीय न्यायाधिपति श्रीमान संदीप मेहता साहब द्वारा राजकीय किशोर गृह में स्थित बहुउद्देशीय हाॅल में बालको के लिये सभी सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। जहाॅ पर उन्होंने निराश्रित बच्चों के मनोरजंन हेतु होम थियेटर, शैक्षिक उन्नयन हेतू मोहिनी फाॅउन्डेशन एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से प्रोजेक्ट उत्कर्ष, निराश्रित बच्चो के लिए कम्प्युटर प्रशिक्षण केन्द्र, पुस्तकालय एवं प्रशिक्षण एवं शिक्षण कक्ष का अवलोकन कर बच्चों के लिए समर्पित किया । इस अवसर पर राजकीय बाल गृह एवं राजकीय संप्रेक्षण गृह के अन्दर बच्चों के मेडिटेशन एवं योगा अभ्यास हेतु केन्द्र का अवलोकन भी किया गया।

राजकीय किशोर गृह स्थित हाॅल में किशोर न्याय से संबंधित सभी हितधारको की मीटिंग ली गई। इस मीटिंग में श्रीमान रविन्द्र कुमार माहेश्वरी, जिला एवं सैशन न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर, जिला कलेक्टर श्रीमती आनंदी, प्रिसिंपल मजिस्ट्रेट कृष्णा राकेश कांवत, जिला पुलिस अधीक्षक श्री कैलाश चन्द्र विश्नोई, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शिव जी गौड, श्रीमती मीना शर्मा सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग, श्रीमती वीना मेहरचंदानी अधीक्षक राजकीय बालिका गृह, श्रीमान के.के. चन्द्रवंशी जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं अधीक्षक राजकीय बाल सुधार गृह, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित रहेे।

श्रीमती रिद्धिमा शर्मा अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जानकारी दी की माननीय न्यायाधिपति संदीप मेहता साहब के निरीक्षण के समय नगर निगम, वन विवाग, नगर विकास प्रन्यास अन्य विभागों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे । श्रीमती रिद्धिमा शर्मा ने यह भी बताया की बाल गृह, किशोर गृह, नारी निकेतन में समय समय पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता को निःशुल्क विधिक सहायता हेतु भेजा जाता है । श्रीमती रिद्धिमा शर्मा ने यह भी बताया की चित्रकुट नगर भुवाणा स्थित किशोर गृह के बाहर वाॅल ऑफ़ हेप्पीनेस (खुशियों के दीवार) में निराश्रित बच्चों के लिए आमजन आवश्यक वस्तुएं रखकर निराश्रित बच्चों को सहयोग प्रदान कर सकते है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal