जनता व प्रशासन जागरूक होने पर ही झीले साफ रहेगी
झील हितैषी नागरीक मंच टाटा ग्रीन बेट्री सर्विस सरदार बेट्री सर्विस के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को पिछोला झील के नई पुलिया के पास श्रमदान कर सफाई की।
The post
झील हितैषी नागरीक मंच टाटा ग्रीन बेट्री सर्विस सरदार बेट्री सर्विस के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को पिछोला झील के नई पुलिया के पास श्रमदान कर सफाई की।
श्रमदान में विनोद सोलंकी, गुरूप्रीतसिंह, ईमरान बेग, योगेश साहु, हितेष साहु, अबरार अली, जाहीद खान, इरफान खान, मोहसीन बेग, देवेन्द्र प्रजापत, नईम खान, हाजी सरदार मोहम्मद, मनीष गौलछा, बद्रीलाल, किशोर गहलोत, जुल्फीकार शेख, हाजी नूर मोहम्मद, एआर खान, भंवरलाल शर्मा, अनवर शेख, इफ्तिखार अहमद, आसिफ, सोलेह खान ने भाग लिया।
हाजी सरदार मोहम्मद, गुरूप्रीत सिंह ने कहा कि जब तब शहर की जनता झीलों के प्रति जागरूक नहीं होगी व प्रशासन सख्त नहीं होगा झीलों में गंदगी होती रहेगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal