अन्तिम वार्षिक बैठक का आयोजन सम्पन्न
लोकजन सेवा संस्थान की साधारण सभा की वर्ष 2014 की अन्तिम बैठक 2015 के कार्यक्रम सुनिष्चित करने हेतु साधारण सभा की बैठक सम्पन्न हुई।
लोकजन सेवा संस्थान की साधारण सभा की वर्ष 2014 की अन्तिम बैठक 2015 के कार्यक्रम सुनिष्चित करने हेतु साधारण सभा की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता प्रोफेसर विमल शर्मा ने की बैठक में मुख्य अतिथि संरक्षक मदन मोहन औदीच्य थे, विषिष्ट अतिथि जैन संत सुधर्म सागर जी कविता एवं संरक्षक प्रताप सिंह झाला, तलावदा बैठक में 2014 के कार्यक्रमों का विवेचन करते हुए 2015 के लिए वार्षिक कैलेण्डर हेतु समिति का गठन किया गया।
साथ ही 2015 के कार्यक्रम के लिए विचार विमर्ष करते हुए लोक संत बावजी चतुर सिंह जी की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन एवं महाराणा भूपाल जयंती पर विभिन्न विभूतियों को सम्मानित करने पर विचार हुआ।
संरक्षक भंवर सेठ ने उद्बोधन देते हुए लोकजन सेवा संस्थान से अपेक्षा की कि उदयपुर स्थापना दिवस को संस्था अपने हाथ में लेते हुए नगर निगम व उदयपुर के सभी सामाजिक संगठनों, विष्वविद्यालयों, नारायण सेवा संस्थान, बी.एन.संस्था तथा सभी समाजों की भागीदारी को सुनिष्चित करने के लिए एक वृहद बैठक का आयोजन कर उदयपुर स्थापना समारोह को भव्य रूप देने के लिए विचार प्रकट किया इन्होंने कहा कि उदयपुर स्थापना दिवस किसी व्यक्ति विषेष या संस्था समाज का न होकर पुरे उदयपुर के नागरिकों का कार्यक्रम होने से इस इस आयोजन में सर्व समाज झूडे व सभी नागरिकों की भागीदारी सम्मिलित हो यह विचार व्यक्त किए।
विषिष्ट अतिथि प्रताप सिंह झाला, तलावदा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कार्यक्रम कम हो और रोचक हो तथा उदयपुर वासियों को जोडने व मेवाड की संस्कृति को बढ़ावा देने वाले सार्थक कार्यक्रम हो।
जैन संत सुधर्म सागर कविता ने अपने उद्बोधन में कहा कि लोकजन के हर कार्यक्रम में मेरी उपस्थिति होने के साथ जैन समाज को इन कार्यक्रमों में जोडने का प्रयास करूंगा।मुख्य अतिथि मदन मोहन औदीच्य ने संगठन से अपील की कि इस संगठन को उदयपुर के आम नागरिकों को जोडने की पहल करते हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम करते रहना चाहिए।डॉ. शोभालाल ओदीच्य ने अपनी ओर से संगठन के माध्यम से स्वास्थ्य षिविर जैसे पूर्व में करते आ रहे है उसी अनुरूप 2015 के लिए स्थान व सुविधा देने का वचन दिया।
अध्यक्ष प्रो. विमल शर्मा ने 2014 की गतिविधि का वाचन करते हुए सभी मेहमानों का स्वागत व अभिनन्दन किया। 2015 के वार्षिक कैलेण्डर को लोक संत बावजी चतुर सिंह जी की जयंती पर विमोचन करने का तय किया।
इस साधारण सभा में उदयपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षद जो लोकजन सेवा संस्थान से जुडे हुए है उनका सम्मान किया गया सम्मानित होने वाले पार्षदगण श्रीमती नजमा मेवा फरोस, श्रीमती अमिता गौड, श्री नरेन्द्र टांक, को शॉल, उपरणा, मोमेन्टों एवं माला पहनाकर सम्मान किया गया। सम्मानित होने वाले पार्षदों ने लोकजन सेवा संस्थान को सहयोग देने का विष्वास दिलाया। धन्यवाद डॉ. अनिल शर्मा द्वारा ज्ञापित किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal