गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह की अंतिम रिहर्सल सम्पन्न
उदयपुर संभाग मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह को लेकर आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों की अंतिम रिहर्सल का आयोजन गुरुवार को हुआ। जिसमें अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) चांदमल वर्मा सहित अन्य अधिकारियों एवं स्कूली अध्यापक-अध्यापिकाओं ने मौजूद रहकर व्यवस्थाओं एवं कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया।
उदयपुर संभाग मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह को लेकर आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों की अंतिम रिहर्सल का आयोजन गुरुवार को हुआ। जिसमें अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) चांदमल वर्मा सहित अन्य अधिकारियों एवं स्कूली अध्यापक-अध्यापिकाओं ने मौजूद रहकर व्यवस्थाओं एवं कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया।
इस दौरान मुख्य समारोह को लेकर की गई तैयारियों का मिनट टू मिनट पूर्वाभ्यास किया गया। इस अवसर पर पुलिस, एनसीसी, आरएसी (हाडी रानी) होमगार्ड, एनसीसी के सीनियर व जूनियर कैडेट्स, भारत स्काउट, हिन्दुस्तान स्काउट गाइड की टुकडियों द्वारा परेड, छात्र-छात्राओं का व्यायाम प्रदर्शन, विद्याथियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं सामुहिक राष्ट्रगान आदि का अंतिम रिहर्सल हुआ।
गणतंत्र दिवस समारोह शनिवार 26 जनवरी को जिले भर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह शहर के चेतक सर्कल स्थित गांधी ग्राउण्ड प्रांगण में आयोजित होगा। मुख्य समारोह ठीक 9.05 बजे मुख्य अतिथि के हाथों ध्वजारोहण, राष्ट्रगान एवं परेड निरीक्षण के साथ शुरू होगा। पुलिस, एनसीसी, स्काउट व गाइड के छात्र-छात्राएं मार्च पास्ट की सलामी देंगे। समारोह में राज्यपाल का संदेश पठन होगा। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा प्रशंसा पत्र वितरित किये जाएंगे।
Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur
एडीएम श्री वर्मा ने बताया कि समारोह का मुख्य आकर्षण विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाने वाली झांकियां होंगी। इन झांकियों के माध्यम से सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का जागरूकता संदेश आमजन तक पहुंचाया जाएगा।
संभागीय आयुक्त निवास एवं विभागीय प्रांगण में होगा ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी की सुबह 8 बजे संभागीय आयुक्त निवास एवं 8.15 बजे विभागीय प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जगमोहन सिंह ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को औपचारिक पौशाक में ध्वजारोहण कार्यक्रम में नियत समय से पूर्व अनिवार्यतः उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal