पंच सरपंच निर्वाचन का अन्तिम चरण


पंच सरपंच निर्वाचन का अन्तिम चरण

पंचायतीराज आम चुनावों के तहत अंतिम चरण में रविवार को पंच-सरपंचों के लिए मतदान में मतदाताओं ने खूब उत्साह दिखाया।

 

पंच सरपंच निर्वाचन का अन्तिम चरण

पंचायतीराज आम चुनावों के तहत अंतिम चरण में रविवार को पंच-सरपंचों के लिए मतदान में मतदाताओं ने खूब उत्साह दिखाया।

मावली, गिर्वा एवं सराड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में हुए मतदान का आलम यह था कि सुबह से अपराह्न तक महिला-पुरुषों की लम्बी कतारें मतदान स्थलों पर देखने को मिली। मतदान केन्द्रों के साथ ही निकटवर्ती स्थलों पर भी मेले सा माहोल दिखा। मतदान केन्द्रों पर सबसे बड़ी बात यह थी कि भारी भीड़ के बावजूद अनुशासित एवं खुशनुमा माहोल था। सभी लोग कतारबद्ध हो कर अपनी बारी की प्रतीक्षा करते नज़र आए।

तीनों पंचायत समितियों सुबह 9 बजे कुल 9.36 फीसदी मतदान हुआ। जो पूर्वाह्न 11 बजे 25.55 फीसदी तथा दोपहर 1 बजे 48.42 फीसदी एवं अपराह्न 3 बजे का 67.44 फीसदी औसत मतदान रहा। गिर्वा पंचायत समिति क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 10 फीसदी मतदान हुआ। जो 11 बजे 30.99 फीसदी, दोपहर 1 बजे 48.78 फीसदी तथा अपराह्न 3 बजे तक 69.99 फीसदी जा पहुंचा।

पंच सरपंच निर्वाचन का अन्तिम चरण

इसी प्रकार मावली क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 13.05 फीसदी था जो 11 बजे 17.55, 1 बजे 48 तथा अपराह्न 3 बजे 67.74 फीसदी तक जा पहुंचा। सराड़ा क्षेत्र में सुबह 9 बजे 6.87 फीसदी मतदान था जो 11 बजे तक 28.12 फीसदी, 1 बजे तक 48.50 फीसदी तथा अपराह्न 3 बजे तक 64.60 फीसदी तक जा पहुंचा।

गिर्वा पंचायत समिति क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बारापाल के केन्द्र पर दोपहर 12.15 बजे तक 48 फीसदी मतदान दर्ज हुआ। यहां महिला-पुरुषों की लम्बी कतारंे मतदान के प्रति उत्साह को दर्शा रही थी। गिर्वा के काया राजकीय उच्च माध्यमिक केन्द्र के बूथ संख्या 60 पर पूर्वाह्न 11 बजे तक 38.07 फीसदी मतदान दर्ज हुआ। यहां भी मतदाताओं की अच्छी खासी भीड़ लोकतंत्र के महापर्व की महत्ता का आभास दिला रही थी।

टीडी के बूथ संख्या 68 पर दोपहर 12 बजे तक 57 फीसदी मतदान दर्ज हुआ। यहां अधरंग से ग्रसित धूला जी (90) ने पुत्र लक्ष्मण के सहारे पहुंच कर मतदान किया। इसी प्रकार परसाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दोपहर 1 बजे तक बूथ संख्या 102 पर 39 फीसदी मतदान दर्ज हुआ। यहां वयोवृद्ध हिम्मत सिंह राणावत (85) ने अपने पोते राजकुमार के सहारे पहुंच कर मतदान किया।

यहां तीनों केन्द्रों पर महिला-पुरुषों की लम्बी कतारें मेले का रूप दे रही थी। राजकीय माध्यमिक विद्यालय जावर में एक बूथ पर दोपहर 2 बजे सैंकड़ों की तादाद में महिला-पुरुष मतदान के लिए बारी का इंतजार कर रहे थे। यहां पुलिस माकूल प्रबंध थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags