बाहुबली विहार भव्य मंदिर वेदी शिल्यान्यास सम्पन्न
डाकन कोटडा स्थित प्रकृति की सुरम्य वादियों में बाहुबली दिगम्बर जैन मंदिर ट्रेंस्ट के अथक प्रयासों से मुनि श्री प्रणम्य सागर जी व मुनि चन्द्र सागर जी महाराज के सानिध्य में नूतन वेदी का शिल्यान्यास किया गया हजारों साधर्मियों के मध्य ध्वजारोहण भंवरलाल रंगलाल जयन्तिलाल लुण्दिया परिवार ने किया।
डाकन कोटडा स्थित प्रकृति की सुरम्य वादियों में बाहुबली दिगम्बर जैन मंदिर ट्रेंस्ट के अथक प्रयासों से मुनि श्री प्रणम्य सागर जी व मुनि चन्द्र सागर जी महाराज के सानिध्य में नूतन वेदी का शिल्यान्यास किया गया हजारों साधर्मियों के मध्य ध्वजारोहण भंवरलाल रंगलाल जयन्तिलाल लुण्दिया परिवार ने किया।
मुख्य शिल्यान्यास कर्ता महावीर प्रसाद जेतावत परिवार द्वारा किया गया। प्रतिष्ठाचार्य पं. सुधीर मार्तण्ड ने मंत्रोच्चार पूर्वक समस्त विधि नूतन वेदी पर भगवान आदिनाथ, भरत बाहुबली की विशाल खडगासन प्रतिमा स्थापित की जायेगी आगामी पंचकल्याणक की घोषणा ट्रस्ट मण्डल द्वारा की गई।
समाज के अनेकों प्रतिनिधियों ने विभिन्न शिलाऐ स्थापित कर पुर्ण्याजक किया एवं दिशा विदिशा में शिलाएंे स्थापित की गई।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal