शहीद चम्पालाल के शव को सैनिक सम्मान के साथ रतलाम के लिए किया रवाना ।
झारंखड के माओवादीयों के बीच संघर्ष में शहीद हुए रतलाम के सैनिक चम्पालाल मालवीय के शव को आज सुबह 12 बजे एयर इडिंया की मुम्बर्इ फ्लाइट से डबोक एयरपोर्ट पर लाया गया जहाँ से सैन्य अधिकारीयो व जवानों ने सैन्य सम्मान के साथ शहीद के शव को सैना के वाहन में रतलाम के लिए रवाना किया ।
माओवादीयों के बीच हुए इस संघर्ष में चम्पालाल के साथी बाबुलाल के पेट को चीर कर माओवादीयों ने बम प्लांट किया था। इस संगर्ष में करीब एक दर्जन से ज्यादा सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे, जिनमें से कर्इ शव अभी तक नहीं मिले हैं।