सुरीलो सावन उत्सव सम्पन्न
नृत्यम डांस अकादमी द्वारा सुरीलों सावन कार्यक्रम का आयोजन रविवार सायंकाल 5.30 बजे अग्रवाल समाज भवन सूरजपोल में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। यह शास्त्रीय नृत्य संध्या थी जिसमें छात्राओं ने कथक की विभिन्न प्रस्तुतियां पेश की नन्दिनी ने बीरजू महाराज की ठूमरी पर नृत्य पेश किया, नन्ही परियों के ग्रुप ने दिल है छोटा सा छोटी सी आशा गाने पर भाव-विभोर करने वाला नृत्य प्रस्तुत किया।
नृत्यम डांस अकादमी द्वारा सुरीलों सावन कार्यक्रम का आयोजन रविवार सायंकाल 5.30 बजे अग्रवाल समाज भवन सूरजपोल में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। यह शास्त्रीय नृत्य संध्या थी जिसमें छात्राओं ने कथक की विभिन्न प्रस्तुतियां पेश की नन्दिनी ने बीरजू महाराज की ठूमरी पर नृत्य पेश किया, नन्ही परियों के ग्रुप ने दिल है छोटा सा छोटी सी आशा गाने पर भाव-विभोर करने वाला नृत्य प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सज्जन कटारा ग्रामीण थी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि इन्दर सिंह राणावत, श्रीमती मनोरमा मुन्दडा, दीपक दीक्षित (धरोहर), आशा जैन, सर्वऋतु विलास महिला समिति अध्यक्ष और सचिव एवं अग्रवाल वैष्णव समाज की महिला अध्यक्ष कुसुम मेडतिया, सचिव रश्मि बंसल उपस्थित थी।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. विमल शर्मा द्वारा की गई इस कार्यक्रम में छात्राएं गर्विता लावटी, नन्दनी, दिशा, गजल, सुहाना, हसीना, आशना, सभ्या, गर्विता आदि के द्वारा प्रस्तुतियां दी गई। नृत्य संध्या का संयोजन नृत्यम् अकादमी की निदेशक सोनल गर्ग द्वारा किया गया। नृत्य अकादमी की और प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि व उपस्थित अन्य मेहमानों द्वारा पुरस्कार स्वरूप मोमेन्टो प्रदान किए गये।
अतिथियों एवं प्रतिभागियों तथा जनसमूह का एकादमी का परिचय देते हुए सभी अभिनन्दन किया गया। लोकजन सेवा संस्थान की ओर से वर्ष में एक कार्यक्रम महाराणा भूपाल जयंती पर अकादमी की छात्राओं द्वारा प्रस्तुतीकरण कराया जायेगा लोकजन सेवा संस्थान के संस्थापक जयकिशन चौबे ने घोषणा की इस कार्यक्रम में उदयपुर के गणमान्य लोग व समाजों के प्रतिनिधि उपस्थित थे उक्त कार्यक्रम एंकरीग डाॅ. सोनल सरिया ने की। धन्यवाद की रस्म दिलीप सिंह रावत द्वारा प्रदान की गई।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | WhatsApp | Telegram | Signal