महाराणा उदयसिंह का दुग्धाभिषेक, स्वामीभक्त चेटक की महाआरती


महाराणा उदयसिंह का दुग्धाभिषेक, स्वामीभक्त चेटक की महाआरती

मेवाड क्षत्रिय महासभा, नगर निगम उदयपुर तथा सभी सामाजिक संगठनों की ओर से महाराणा प्रताप की 473वी जयन्ती समारोह के छठवें दिन रविवार को प्रातः 9.00 बजे उदियापोल स्थित महाराणा उदयसिंह की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक तथा पुष्पांजली कार्यक्रम बजरंग दल तथा विश्व हिन्दु परिषद उदयपुर के कार्यकर्ताओं ने किया।

 
महाराणा उदयसिंह का दुग्धाभिषेक, स्वामीभक्त चेटक की महाआरती मेवाड क्षत्रिय महासभा, नगर निगम उदयपुर तथा सभी सामाजिक संगठनों की ओर से महाराणा प्रताप की 473वी जयन्ती समारोह के छठवें दिन रविवार को प्रातः 9.00 बजे उदियापोल स्थित महाराणा उदयसिंह की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक तथा पुष्पांजली कार्यक्रम बजरंग दल तथा विश्व हिन्दु परिषद उदयपुर के कार्यकर्ताओं ने किया। इस अवसर पर बजरंग दल के जिला संयोजक गजेन्द्र सिंह राठौड, सहसंयोजक सुधीर शर्मा, विश्व हिन्दु परिषद के जिलाध्यक्ष खुमाण सिंह चुण्डावत, गिरिराज सिंह सोलंकी, लोकेन्द्र सिंह राठौड, विष्णु राठौड, उमेश पाण्डे, सतीष पालीवाल, कोमल सिंह चौहान, दिनेश सोलंकी, पार्षद सत्यनारायण मोची, इन्द्र सिंह राणावत, डॉ. दिलीप सिंह चौहान मेवाड क्षत्रिय महासभा के प्रेम सिंह शक्तावत, कमलेन्द्र सिंह पंवार, घनश्याम सिंह भीण्डर सहित कार्यकताओं ने महाराणा उदयसिंह को याद किया। स्वामीभक्त चेटक पूजन महाआरती भारतीय जनता मजदूर महासंघ , बजरंग सेना मेवाड की ओर से चेटक सर्कल स्थित महाराणा प्रताप के स्वामीभक्त चेटक की प्रतिमा का पूजन तथा महाआरती की गई। मुख्य अतिथि महाराज कुंवर लक्ष्यराज सिंह मेवाड, तेज सिंह बांसी, दिलीप सिंह बांसी, मेवाड क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह जगत, उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बोहेडा, महामंत्री कुन्दन सिंह मुरोली, भानु प्रताप सिंह कृष्णावत, भूपेन्द्र सिंह कण्डा, कमलेन्द्र सिंह पंवार, शंकर लाल माली, जितेन्द्र भोई तथा सम्भय सिंह गुलर उपस्थित थे। अखाडा प्रदर्शन राणा पूंजा शस्त्र कला प्रशिक्षण केन्द्र देवाली तथा ओम बन्ना सेवा संस्थान की ओर से अखाडा प्रदर्शन फतहसिंह के नेतृत्व में किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags