बदमाशों ने चाकू की नोक पर गार्ड को लूटा
शहर के हाथीपोल थानाक्षेत्र के चेतक सर्किल के पहाड़ी बस स्टैंड के पास बने सार्वजनिक शौचालय में गए सिक्योरिटी गार्ड को सोमवार रात बदमाशों ने चाकू पर लूट लिया। बदमाश गार्ड से एक मोबाइल और रुपए लूट कर फरार हो गए। गार्ड के साथ जहां लूट हुई वह जगह हाथीपोल थाने से मात्र 500 मीटर दूर स्थित है।
शहर के हाथीपोल थानाक्षेत्र के चेतक सर्किल के पहाड़ी बस स्टैंड के पास बने सार्वजनिक शौचालय में गए सिक्योरिटी गार्ड को सोमवार रात बदमाशों ने चाकू पर लूट लिया। बदमाश गार्ड से एक मोबाइल और रुपए लूट कर फरार हो गए। गार्ड के साथ जहां लूट हुई वह जगह हाथीपोल थाने से मात्र 500 मीटर दूर स्थित है।
घटना के अनुसार भट्ट वाड़ी, अंबामाता स्कीम निवासी चन्द्र प्रकाश पुत्र रामलाल चंदेरिया निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड है। सोमवार रात वे नाइट ड्यूटी के लिए अपने ऑफिस जा रहे थे। रात 10.30 बजे चेतक सर्किल से वे सहेलियों की बाड़ी के लिए पैदल जा रहे थे। पहाड़ी बस स्टैंड के पास बने सार्वजनिक शौचालय वे टॉयलेट के लिए गए। उस समय तीन बदमाश अंदर मौजूद थे। वे सार्वजनिक शौचालय से बाहर निकल रहे थे, तभी साइड से दो बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया। शौचालय के अंदर पहले से मौजूद तीन बदमाश युवक भी गए। बदमाश युवकों ने उन्हें चाकू दिखाकर धमकाया और उनके पास मौजूद मोबाइल रुपए लूट कर फरार हो गए। घबराए गार्ड ने अपने परिजनों को सूचना दी आैर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
लूटके समय चौराहे पर चारों तरफ उजाला था सामने दुकान भी खुली हुई थी, इसके बाद भी बदमाशों ने खुलेआम गार्ड के साथ लूट की। बदमाशों को पुलिस की बिलकुल डर नहीं था इसलिए लूट के बाद भी आराम से पैदल चल पांचों अलग-अलग दिशा मेंं फरार हो गए। गार्ड ने बताया कि मारने की धमकी और चाकू के कारण डर गया था, इसलिए कुछ बोल भी नहीं पाया। साथ ही चेतक चौराहे के आस-पास क्षेत्र में अकसर दो हॉक राउंड लगाती हुई दिखाई देती है। यहां तक कि मोहता पार्क के सामने हॉक खड़ी भी रहती है लेकिन उस समय इंतजार करने के बाद भी कोई हॉक नजर नहीं आई।
शहरमें नशेडिय़ों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि आते-जाते लोगों को मुख्य सड़क पर लूटने से भी नहीं डरते। लोगों के साथ एेसी वारदातें आए दिन हो रही हैं। सार्वजनिक शौचालयों को नशेडिय़ों और बदमाशों ने उनकी पनाह गाह बना ली है, जहां सामान्य व्यक्ति पहुंच जाए तो वह लुटने से खुद को नहीं बचा पाता।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal