सेलिब्रेशन माल में साल्सा से थिरका उदयपुरवासियों का मन


सेलिब्रेशन माल में साल्सा से थिरका उदयपुरवासियों का मन

आकर्षक सजावट और खचाखच भरे माहौल में सेलिब्रेशन मॉल के स्टेज पर जब इंडियन साल्या प्रिंसेस स्नेहा कपूर और रिचर्ड थूलर ने अपना साल्सा डांस प्रस्तुत किया तो शहरवासियों का मन भी साल्सा की धुन और कलाकारों की कदमताल के साथ थिरक उठा। माल में डेजलिंग दीवाली उत्सव पर धनतेरस और रविवार के साथ आफर […]

 

सेलिब्रेशन माल में साल्सा से थिरका उदयपुरवासियों का मन

आकर्षक सजावट और खचाखच भरे माहौल में सेलिब्रेशन मॉल के स्टेज पर जब इंडियन साल्या प्रिंसेस स्नेहा कपूर और रिचर्ड थूलर ने अपना साल्सा डांस प्रस्तुत किया तो शहरवासियों का मन भी साल्सा की धुन और कलाकारों की कदमताल के साथ थिरक उठा। माल में डेजलिंग दीवाली उत्सव पर धनतेरस और रविवार के साथ आफर भरी शॉपिंग और साल्सा की प्रस्तुति ने लोगों का उत्साह दुगुना कर दिया।

रिचर्ड और स्नेहा के बोलिवुड बिटस ,जय हो, बहके बहके, पंजाबी पॉप इश्क तेरा तडपावे पर बेलेन्स, टार्इमिंग, स्पीन्स और पार्टनर के साथ जबरदस्त तालमेल से किये साल्सा लिफ्ट्स को देख कर लोगो ने खूब इंजाय किया।

माल प्रबंधन के अनुसार सेलिब्रेशन माल में आने वाले सभी लोगो को पारिवारिक माहौल में खरीददारी के साथ साथ स्वस्थ मनोरंजन के अपने वादे के तहत आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों की कड़ी में पिछले तीन रविवार से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उदयपुर का यह पहला माल है जिसमें लोगों को शापिंग के साथ-साथ सांस्कृतिक संध्या का अवसर मिल रहा है। माल प्रबंधन प्रमुख त्यौहारों और अवसरों पर इस तरह के आयोजन करता रहेगा। डेजलिंग दीवाली उत्सव के तहत निश्चित राशी की खरीद पर लक्की ड्रा के तहत एक विजेता को र्इयोन कार प्रदान की जायेगी।

स्नेहा और रिचर्ड भारतीय साल्सा को विश्व के मानचित्र पर स्थापित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान रखते हैं । रिचर्ड और स्नेहा की जोडी ने विश्वभर में भारतीय साल्सा का प्रदर्शन किया है। स्नेहा और रिचर्ड ने साल्सा चैंपियनशिप जीतकर इस नृत्य में अपना प्रमुख स्थान बनाया है। स्नेहा कपूर साल्सा डांसर होने के साथ ही कोरियोग्राफर और निर्देषक भी है। स्नेहा ने एक मिनिट में सर्वाधिक सिवंग डांस फ्लिप्स का गिनिज वर्ल्ड रिकार्ड अपने नाम दर्ज कराया है साथ ही डांस इंडिया डांस सीजन 3, इंडियाज गोट टेलेंट में फाइनलिस्ट, जस्ट डांस पर कोरियोग्राफी और दिल दोस्ती डांस रियलिटी शो में काम किया है।

स्नेहा ने मधुर भंडारकर की फिल्म हिरोइन में कोरियोग्राफी की है। रिचर्ड स्पीन्स में लिमका बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा चूके है एंव इंडिया गोट टेलेण्ट, एन्टरटेन्मेन्ट के लिये कुछ भी करेगा जैसे रियलिटी शो के प्रतिभागी भी रहे हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags