जितना ज़रूरी पढ़ाई, उतना ज़रूरी खेल

जितना ज़रूरी पढ़ाई, उतना ज़रूरी खेल

खेलकूद उपकरणो का वितरण
 
जितना ज़रूरी पढ़ाई, उतना ज़रूरी खेल
 बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु पढ़ाई जितनी ज़रूरी उतना ही ज़रूरी खेलकूद भी है, इसी संदेश के साथ आज परमार्थ मेमोरियल ट्रस्ट के सौजन्य से राजकीय उच्च माध्यमिक विध्यालय ,टीडी ,उदयपुर में खेलकूद उपकरण का वितरण किया गया। 
 

उदयपुर 9 जनवरी 2020। बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु पढ़ाई जितनी ज़रूरी उतना ही ज़रूरी खेलकूद भी है, इसी संदेश के साथ आज परमार्थ मेमोरियल ट्रस्ट के सौजन्य से राजकीय उच्च माध्यमिक विध्यालय ,टीडी ,उदयपुर में खेलकूद उपकरण का वितरण किया गया। 

परमार्थ मेमोरियल संस्थापक श्रीमती जया कुचरू ने बताया कि आजकल बच्चे खेलने कूदने की उम्र में पढ़ाई के बोझ के कारण तनाव से ग्रसित हो जाते है। अकसर घरवालों और समाज से भी बच्चों को पढ़ने के लिए इतना दबाव डाला जाता है कि बच्चे आजकल खेलना - कूदना ही भूल गए है। 

हर बच्चा पढ़ने में उतना अच्छा ना हो मगर हर बच्चा खिलाड़ी ज़रूर बन सकता है यदि उसे उचित मार्गदर्शन ,उचित प्रशिक्षण और उचित उपकरण सही समय पर उपलब्ध करवाए जाए।

उक्त कार्यक्रम स्व.लक्ष्मीलाल जी सुहालका, स्व.अम्बाबाई, हरिप्रकाश एवं यादवेंद्र सुहालका (रामड़िया) की स्मृति में किया गया। उक्त कार्यक्रम में भूपेश सुहालका, रमेश सुहालका, चित्रलेखा सुहालका, रागिनी सुहालका, मोहनजी, चंचल पालीवाल, सविता डामोर, अर्चना एवं पी॰टी॰आई यूसुफ़ मोहम्मद ने अपनी सहभागिता दी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal