स्मार्ट सिटी बनाने में सबसे अहम भूमिका आम जनता की


स्मार्ट सिटी बनाने में सबसे अहम भूमिका आम जनता की

इस अवसर पर प्रान्तपाल रमेश चौधरी ने कहा कि रोटरी ने देश से पोलियों उन्मूलन के बाद बाद भारत सहित दक्षिण-पूर्वी एशिया से निरक्षरता को समाप्त करने का मिशन हाथ में लिया है और यह सब जनता के सहयोग के बिना संभव नहीं है

 
स्मार्ट सिटी बनाने में सबसे अहम भूमिका आम जनता की

वरिष्ठ पत्रकार राजेश कसेरा ने कहा कि उदयपुर को स्मार्ट सिटी बनाने में सबसे अहम भूमिका आम जनता की है और यह सिटी स्मार्ट तभी बनेगी जब निगम एवं अन्य सरकारी एजेन्सियों द्वारा स्मार्ट सिटी के लिये किये जा रहे कार्यो की मॉनिटरिंग स्वयं जनता करें।

वे रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में साक्षरता दिवस पर आयोजित नेशन बिल्डर अवार्ड-2016 समारेाह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होेंने कहा कि केन्द्र सरकार ने उदयपुर को स्मार्ट सिटी घोषित तो कर दिया लेकिन शहर को स्मार्ट बनाये रखना किसी चुनौती से कम नहीं है। उन्होेंने शहरवासियों का आव्हान किया कि वे स्मार्ट सिटी की कल्पना को स्मार्ट सिटी बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें। निगम द्वारा किये जाने वाले कार्यो पर सूक्ष्मता से नजर रखें। उन्होेंने बताया कि उदयपुर शहर युवाओं का शहर बनता जा रहा है क्योंकि शहर में देश के कुल 9 प्रतिशत युवा इस शहर में निवास कर रहे है।

इस अवसर पर प्रान्तपाल रमेश चौधरी ने कहा कि रोटरी ने देश से पोलियों उन्मूलन के बाद बाद भारत सहित दक्षिण-पूर्वी एशिया से निरक्षरता को समाप्त करने का मिशन हाथ में लिया है और यह सब जनता के सहयोग के बिना संभव नहीं है।

शिक्षाविद् कुमावत को मिला विशेष स्म्मान- शिक्षाजगत में किए गए नवाचारों एवं शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये रोटरी क्लब उदयपुर की ओर से शिक्षाविद् आलोक संस्थान के संस्थापक श्यामलाल कुमावत को राजेश कसेरा, प्रान्तपाल रमेश चौधरी,पूर्व प्रान्तपाल डॉ.यशवन्तसिंह कोठारी, महादेव दमानी,अध्यक्ष मानिक नाहर, संयुक्त सचिव हेमन्त मेहता, सी.पी.तलेसरा ने पगड़ी, उरपना एवं शॉल ओढ़ाकार तथा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर विशेष सम्मान से सम्मानित किया। कुमावत को प्रदान किये गये सम्मान पत्र का वाचन एवं उनके जीवनकाल का परिचय पदम दुगड़ ने दिया।

नेशन बिल्डर अवार्ड समारोह का संचालन करते हुए डॉ. प्रदीप कुमावत ने कहा कि रोटरी ने पहली बार शिक्षक सम्मान समारोह को नेशन बिल्डर अवार्ड नाम देकर शिक्षक की राष्ट्र निर्माण में भूमिका के महत्व को और बढ़ा दिया है।

ये शिक्षक हुए सम्मानित- समारोह में योगाचार्य संजय दीक्षित, मुकेश पाठक, योग शिक्षक नरेन्द्र सनाढ्य, अशोक जैन, गोपीलाल डांगी, राजीव भट्ट, डॉ. गुनीत मोंगा,गुलजारीलाल नागदा सहित शिक्षक रामसूजी,कन्हैयालाल चौबीसा,उत्तमकुमार विजयवर्गीय, हेमंशकर देखावत, हेमलता शर्मा,डॉ. फरजाना इरफान, डॉ. अनिल कुमार दशोरा, श्रीमती प्रेम कुमावत, चन्द्रकला द्विवेदी एवं अंजुम आरा को उपरना एंव शॉल ओढ़ाकर,प्रशस्ति पत्र एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष मानिक नाहर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए रोटरी इण्डिया लिट्रेसी मिशन के कार्यक्रम टीच व विन्स प्रोजेक्ट के बारें में विस्तार से बताया। अंत में मुख्य अतिथि कसेरा को रमेश चौधरी ने स्मृतिचिन्ह प्रदान किया। अंत में संयुक्त सचिव हेमन्त मेहता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags