गांजा बेचते कुख्यात तस्कर धरा गया


गांजा बेचते कुख्यात तस्कर धरा गया

उदयपुर शहर की अम्बामाता थाना पुलिस ने अवैध रूप से गांजा बेचते हुए एक कुख्यात हथियार तस्कर विष्णु उर्फ मुकेश सेन को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार शुदा तस्कर से शहर में हो रही फायरिंग के मामलों में आरोपी से हथियार तस्करी को लेकर भी पूछताछ की जा रही है।

 

गांजा बेचते कुख्यात तस्कर धरा गया

उदयपुर शहर की अम्बामाता थाना पुलिस ने अवैध रूप से गांजा बेचते हुए एक कुख्यात हथियार तस्कर विष्णु उर्फ मुकेश सेन को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार शुदा तस्कर से शहर में हो रही फायरिंग के मामलों में आरोपी से हथियार तस्करी को लेकर भी पूछताछ की जा रही है।

जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने जिले में अवैध रूप से मादक पदार्थ का व्यवसाय करने वालों और हिस्ट्रीशीटर पर विशेष रूप से नजर के आदेश दिए गए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर पारसमल जैन, डिप्टी स्वाती जैन के निर्देशन में थानधिकारी चैनाराम पचार के नेतृत्व में गठित टीम को सूचना मिली कि हथियार तस्करी में आदतन अपराधी विष्णु सेन संदिग्ध रूप से ब्रह्मपोल क्षेत्र में घूम रहा है। इस पर थानाधिकारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सकाराम, हैड कांस्टेबल महेन्द्रसिंह, औंकारसिंह, कांस्टेबल अर्जुनसिंह, चेतनदास की टीम ने ब्रह्मपोल कब्रिस्तान में दबिश दी।

Click here to Download the UT App

पुलिस पार्टी को देखकर पहले तो विष्णु भागने लगा, इस पर पुलिस टीम ने उसका पीछा कर उसे दबोचा ओर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से पुलिस को 1 किलो 270 ग्राम अवैध रूप से गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी विष्णु उर्फ मुकेश सेन पुत्र सुरेश चन्द्र सेन निवासी भरतपुर हाल आमेट भवन ब्रह्मपोल अम्बामाता को गिरफ्तार किया। आरोपी ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि वह गांजे के छोटी-छोटी पुडिय़ा बनाकर बेचता था और स्वयं भी पीने का शौकीन था। पुलिस आरोपी से गांजे का स्त्रोत पता लगा रही है।

अम्बामाता थानाधिकारी चैनाराम पचार ने बताया की आदतन अपराधी विष्णु उर्फ़ मुकेश सेन के खिलाफ चोरी, नकबजनी और आर्म्स एक्ट के विभिन्न प्रकरण दर्ज है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal