ओड़ समाज ने बतार्इ अनुसुचित जाति आयोग एवं श्रम मंत्री को अपनी पीड़ा
राजस्थान संभाग में दिनांक 09 नवम्बर 2012 के रघुनाथपुरा, बेलडा, ऐराडिखेडा, माण्डम शाहपुरा, मालीखेडा, तुलसाखेडा और ओडों का खेडा के ओड़ समाज के लोगों ने अपनी पीडा बताते हुये मांगीलाल ओड़ ने बताया कि राजस्थान में ओड़ परिवारों को श्रमिक के नाम से ही जाना जाता है। राजस्थान में औड समाज को आज तक मुख्य धारा […]
राजस्थान संभाग में दिनांक 09 नवम्बर 2012 के रघुनाथपुरा, बेलडा, ऐराडिखेडा, माण्डम शाहपुरा, मालीखेडा, तुलसाखेडा और ओडों का खेडा के ओड़ समाज के लोगों ने अपनी पीडा बताते हुये मांगीलाल ओड़ ने बताया कि राजस्थान में ओड़ परिवारों को श्रमिक के नाम से ही जाना जाता है। राजस्थान में औड समाज को आज तक मुख्य धारा में नहीं जोडा गया है। राज्य सरकार द्वारा ओड़ समाज को आज भी वंचित कर रखा है जहाँ आज राज्य के श्रममंत्री मांगीलाल गरासिया एवं राज्यमंत्री आयोग दिनेश तरवाडी को अपनी परिवेदना, अपनी पीडा सुनाते हुए कहा कि ओड़ समाज का व्यक्ति अपनी मेहनत मजदुरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है।
पूर्व में ओड़ समाज शिक्षा से वंचित थे। पर आज कि नवयुवक पीढियां शिक्षा के मार्ग पर बड़ी तेजी के साथ आगे बढ रही है। जहाँ अब शिक्षा के बाद ओड़ को यह जो राज्य सरकार द्वारा ओ.बी.सी. का दर्जा दिया गया है। अब ओड़ परिवार को मुख्य धारा में नहीं जोडा गया, उसका आज नवयुवक पिढीयों पर शिक्षा के बाद भी निराशा हाथ लग रही है।
इस सम्बन्ध में अब ओड़ समाज के लोग आगे बढकर राज्य सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ओड़ समाज की ओर से ओड़ समाज को एस.टी. का दर्जा मिले इस सम्बन्ध में राज्यमंत्री दिनेश तरवाडी एवं राज्यमंत्री एवं श्रममंत्री मांगीलाल गरासिया को मुख्यमंत्री के नाम का प्रार्थना पत्र देकर ओड़ समाज को एस.टी. का दर्जा दिलाने की मांग की गयी।
इस दौरान परसराम ओड़ मांगीलाल ओड़ उदयलाल ओड़ कन्हैयालाल ओड़ देवीलाल ओड़ सम्भूलाल ओड़ सीताराम ओड़ पन्नालाल ओड़ भेरूलाल ओड़ पे्रमसुका ओड़ र्इश्वरलाल ओड़ आकाश ओड़ समाजसेवी गोविन्दलाल ओड़, जे.पी. खटीक, कालूराम गडरी, दुर्गेश, हारून भार्इ आदि उपसिथत थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal