आपणों खेल कबड्डी प्रतियोगिता महाराणा प्रताप कप का हुआ आगाज युवाओं में दिखा जोश
भारतीय उपमहाद्धीप में सबसे अधिक और प्रसिद्ध रूप से खेले जाने वाला खेल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 1 जून को आरसीए ग्राउंड सूरजपोल पर
भारतीय उपमहाद्धीप में सबसे अधिक और प्रसिद्ध रूप से खेले जाने वाला खेल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 1 जून को आरसीए ग्राउंड सूरजपोल पर हुआ। प्रतियोगिता के संयोजक कांग्रेस के नेता एवं नगर निगम के पूर्व प्रतिपक्ष नेता दिनेश श्रीमाली ने बताया की खेल के इस महाकुम्भ में 32 टीमो ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता 1 जून से 3 जून तक चलेगी जिसमे प्रातःकालीन व रात्रिकालीन मैच होंगे। प्रतियोगिता का फाइनल 3 जून को होगा जिसमे विजेता को 21,000 रुपये नकद, उपविजेता को 11,000 रुपये नकद व तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 5,000 रुपये का नकद राशी का पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता में शामिल होने वाली सभी टीमो के प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेट किये जायेंगे। दिनेश श्रीमाली ने बताया की महाराणा प्रताप कप कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ उद्धघाटनकर्ता मेवाड़ महामंडलेश्वर महंत रास बिहारी जी शरण व मुख्य अतिथि निरंजन अखाड़े फतेह स्कूल हनुमान मन्दिर के महंत सुरेश गिरी जी महाराज सा. के आतिथ्य में हनुमान जी को श्री फल भेट कर हुआ। प्रतियोगिता में विशिष्ठ अतिथि पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, जिला खेल अधिकारी ललित सिंह झाला, कबड्डी संघ के सचिव जालमचन्द जैन, शिवराज सिंह धाबाई, अजय सिंह, कल्याण सिंह राव, बाबुलाल जी घावरी, राकेश खोखावत, भावप्रकाश दशोत्तर सहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे। प्रतियोगिता की अध्यक्षता शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा ने की।
कबड्डी आयोजन के कोच व निर्णायक कमेटी के सदस्य मदनलाल, सुरेश मेनारिया व चितरंजन कुमावत ने बताया की दिनांक 1 जून के मैच में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी टाइगर्स ने राजीव क्लब खेमपुरा को, बालाजी ब्रदर्स ने भगत सिंह क्लब को, आशापुरा क्लब ने न्यू मातेश्वरी क्लब को, विजासन क्लब ने टीम दूधतलाई को, ए-वन वारियर्स ने रावजी का हाटा को, पन्नधाय ग्रुप ने आदर्श नगर को, गोवेर्धन विलास ने बब्सा टी सेक्टर 4 को, पन्नधाय ग्रुप ने टैलेंट ग्रुप ऑफ एजुकेशनल पुला को, पानेरियों की मादड़ी ने बालाजी वारियर्स रावजी का हाटा को हराया। इस प्रतियोगिता के दौरान आयोजन कमेटी के सचिव भूषणप्रकाश ने स्वागत किया व संयोजक भूपेंद्र सिंह धाभाई ने धन्यवाद दिया तथा मंच संचालन विनोद साहू ने किया ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal