संगठन के निर्माण के मार्ग को पुन: ढूढंना होगा: के.आर.रविन्द्रन
रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3052 के इतिहास में पहली बार रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय का निदेशक मण्डल की मौजूरदगी में मंगलवार को शोर्यगढ़ रिसोर्ट में रोटरी क्लब मींरा के मुख्य आयोजक एवं 6 अन्य रोटरी क्लबों के तत्वावधान में इन्टरसिटी मीट आयोजित हुई।
रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3052 के इतिहास में पहली बार रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय का निदेशक मण्डल की मौजूरदगी में मंगलवार को शोर्यगढ़ रिसोर्ट में रोटरी क्लब मींरा के मुख्य आयोजक एवं 6 अन्य रोटरी क्लबों रोटरी क्लब उदयपुर, रोटरी क्लब मेवाड़, रोटरी क्लब एलिट, रोटरी क्लब हेरिटेज, रोटरी क्लब उदय एवं रोटरी क्लब कोरपोरेट के सह-आयोजकों के तत्वावधान में इन्टरसिटी मीट आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के अध्यक्ष श्रीलंका के के.आर.रविन्द्रन थे।
इस अवसर पर रविन्द्रन ने कहा कि हमें रोटरी की नई दिशा तय करनी है जिसमें हमें उन बुनियादी सिद्धान्तों को वापस लाने का रास्ता ढूंढना है जिनके आधार पर संगठन का निर्माण किया गया था। उन्होंने रोटरी प्रान्तपालों एंव रोटरी क्लबों के अध्यक्षों का आव्हान किया कि अपने कार्यकाल के एक वर्ष का सही इस्तेमाल करते हुए रोटरी के काम से दुनिया को आगे बढ़ाते रहे और दुनिया मे अपनी छाप छोड़े तभी हम रोटरी को एक और नया मुकाम दे पायेंगे। उन्होनें इस अवसर पर सख्त शब्दों में कहा कि यदि वे अपने खर्चो को कम नहीं करते है और कार्य संपादन क्षमता को बेहतर नहीं बनाते है तो उनके लिए सिर छुपाने की भी काई जगह नहीं रहेगी।
इस अवसर पर रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के निदेशक मनोज देसाई ने कहा कि अपने ऐसे कार्यो को अंजाम दे जो स्वंय ओर दुनिया के लिए उपहार बनें। हमें अच्छे कार्य करने के लिए दोस्तों की आवश्यकता होगी। बड़ी परियोजनाओं का प्रभाव हमारे दोस्तों के साथ हमारें संबंधों पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि हमें दौलत का विवेक के साथ उपयोग करना होगा। हमारें बड्डपन को इसी से मापा जा सकता है कि हम सुमदाय के लिए क्या कर रहे है। इस अवसर पर समारोह को रोटरी निदेशक सुदर्शन अग्रवाल, एम.के.पाण्डुरंग सेठी, सुशील गुप्ता, यशपाल दास, शेखर मेहता एवं रोटे.मंजू वैश्य ने भी संबोधित किया।
इन्टरसिटी मीट चेयरमेन डॉ.यशवन्तसिंह कोठारी ने प्र 3052 के प्रान्तपाल प्रद्युम्न पाटनी, निवर्तमान प्रानतपाल रमेश अग्रवाल सहित रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3051,3053 के प्रान्तपाल भी मौजूद थे। मीट में रोटरी डिस्ट्रिक्ट के अनेक पदाधिकारी एवं उदयपुर के सभी रोटरी क्लबों के सदस्य भाग लिया। प्रारम्भ में संगीतमय ईश वंदना प्रस्तुत की गई।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal