गीतों में झलका देशभक्ति का जज्बा
रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में 68 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय स्तरीय एकल एंव समूह देश भक्ति गीत प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विद्याथियों द्वारा प्रस्तुत किये गये गये गीतों में देशभक्ति का जज्बा झलका।
The post
रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में 68 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय स्तरीय एकल एंव समूह देश भक्ति गीत प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विद्याथियों द्वारा प्रस्तुत किये गये गये गीतों में देशभक्ति का जज्बा झलका।
क्लब अध्यक्ष गजेन्द्र जोधावत ने बताया कि प्रतियोगिता में आलोक सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पंचवटी के बच्चों ने समूह गीत ‘चित्रकार तू चित्र बना दें, मातृभूमि पर शीश चढ़ाने वालों का..’, गीत की प्रस्तुति दे कर प्रथम स्थान, आलोक स्कूल फतहपुरा के विद्यार्थियों ने ‘एक धरती, एक अम्बर एक हिन्दुस्तान है..’ गीत पर द्वितीय एवं एमएमपीएस स्कूल के बच्चों ने ‘करें राष्ट्र आराधन..’,पर तृतीय स्थान हासिल किया।
सचिव सुभाष सिंघवी ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक उमेश नागौरी के नेतृत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता में एकल स्पर्धा में एमएमपीएस स्कूल की नेहा सक्सेना ‘एक मेरे प्यारे वतन,ए मेरे बिछड़े चमन..’ पर प्रथम, द्वितीय स्थान पर एमएमपीएस के ही भुवन शर्मा द्वारा गाये गीत ‘नि:स्वार्थ भाव से सेवा करें तो..’,आलोक स्कूल फतहपुरा की अंजली कुमावत ‘ओ मेरे वतन के लोगों,खूब लगा लो नारा..’ तथा तृतीय स्थान पर आलोक स्कूल पंचवटी की नेहा पालीवाल रही जिन्होंंने ‘निर्माणों के इस युग में..’ गीत की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के निर्णायक परमश्ेवर धर्मावत एवं इनरव्हील क्लब अध्यक्ष डॉ.पुष्पा सेठ थी। जोधातव ने बताया कि प्रतियोगिता में 7 विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया था। प्रारम्भ में प्रभा डूंगरवाल ने ईश वंदना प्रस्तुत की जबकि अन्त में सचिव सुभाष सिंघवी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal