उदयपुर में जो सुकून और सत्कार मिलता वो कहीं नहींःइरफान पठान


उदयपुर में जो सुकून और सत्कार मिलता वो कहीं नहींःइरफान पठान

उदयपुर शहर की तारीफ करते हुए कहा कि यह शहर इतना खूबसूरत है कि हम की तुलना विदेशी शहरों से भी कर सकते है। हमारे मुल्क में उदयपुर पेरिस व स्वीटजरलैण्ड जैसा आभास कराता है इसलिए यहां आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। टीम इंडिया में अपनी वापसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो पूरी तरह फीट है और फिटनेस भी ठीक है और लगाार क्रिकेट से जुड़े हुए है । इसे देखते हुए वह उम्मीद करते है कि जल्द ही टीम इंडिया में उनकी वापसी होगी।

 
उदयपुर में जो सुकून और सत्कार मिलता वो कहीं नहींःइरफान पठान

Irfan Pathan in Udaipur

‘‘खुबसूरत शहर उदयपुर में जो सूकून और अतिथि सत्कार मिलता है वो कहीं नहीं है। यहां पिछोला झील किनारे की आबोहवा इंसान को तरोताजा कर देती है।’’यह कहना है भारतीय टीम के क्रिकेटर इरफान पठान का स्टोर के शुभारम्भ के पश्चात मीडिया से बात करते हुए इरफ़ान ने कहा की कभी किसी भी खिलाडी की अन्य खिलाडी से तुलना करना गलत है। सब खिलाडी अपने आप में बेस्ट होते है , कोहली आज दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज है और हमें फक्र महसूस करना चाहिए कि दुनिया में हमारे मुल्क के क्रिकेटर नाम कमा रहे है।

इरफान दूसरी बार उदयपुर आए है इससे पहले वे लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की शादी समारोह में भाग लेने आए थे। उन्होंने एएल स्टोर के बारे में बताया कि इसमें 400 साल पुरानी पद्धति से हैण्डमेट से बनी वस्तुओं का कॉटन वेस्ट मटेरियल से निर्माण किया जा रहा है। और कागजी परिवार ने विरासत को संभाल रखा है वे बधाई के पात्र है

उदयपुर में जो सुकून और सत्कार मिलता वो कहीं नहींःइरफान पठान

Irfan Pathan in Udaipur

टीम इंडिया में अपनी वापसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो पूरी तरह फीट है और फिटनेस भी ठीक है और लगाार क्रिकेट से जुड़े हुए है । इसे देखते हुए वह उम्मीद करते है कि जल्द ही टीम इंडिया में उनकी वापसी होगी। इरफान ने बच्चे का नाम इमरान खान रखने के सवाल पर कहा कि इस नाम का संबंध मेरे परिवार से जुड़ा है है इसलिए यह नाम रखा। कोहली को ओडीआई की कप्तानी दिए जाने पर इरफ़ान ने कहा कि विराट ने आस्ट्रेलिया में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और वे अपनी बल्लेबाजी का लोहा दुनिया में मनवा चुके है लेकिन कप्तानी किसे देनी या नहीं देने यह मैं नहीं कह सकता।

उदयपुर शहर की तारीफ करते हुए कहा कि यह शहर इतना खूबसूरत है कि हम की तुलना विदेशी शहरों से भी कर सकते है। हमारे मुल्क में उदयपुर पेरिस व स्वीटजरलैण्ड जैसा आभास कराता है इसलिए यहां आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। पत्रकार वार्ता के दौरान महाराज लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, एएल स्टोर के जावेद कागजी आदि उपस्थित थे।

उदयपुर में जो सुकून और सत्कार मिलता वो कहीं नहींःइरफान पठान

Irfan Pathan in Udaipur

क्रिकेटर इरफान पठान के उदयपुर आने की खबर के बाद उदघाटन स्थल पर फैन्स की भीड़ जुट गई। इरफान ने अपने प्रशंसको के साथ सेल्फी खिंचवाई। इस दौरान बड़ी तादाद में बच्चे भी पहुंचे जिन्हें इरफान ने ओटोग्राफ दिए। होटल लौटते हुए इरफान ने फैन्स से हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags