संस्थान द्वारा खिलाडि़यों का सम्मान


संस्थान द्वारा खिलाडि़यों का सम्मान

स्थानीय लखारा चौक स्थित महावीर चेसमेन पब्लिक स्कूल में बुद्धिबल सेवा संस्थान व चेस इन लेकसिटी द्वारा हाल ही में सम्पन्न सी.बी.एस.ई. वेस्ट जोन व राज्य स्तरीय ओपन अण्डर-13 प्रतियोगिता में विजेता खिलाडि़यों का सम्मान किया।

 

संस्थान द्वारा खिलाडि़यों का सम्मान

स्थानीय लखारा चौक स्थित महावीर चेसमेन पब्लिक स्कूल में बुद्धिबल सेवा संस्थान व चेस इन लेकसिटी द्वारा हाल ही में सम्पन्न सी.बी.एस.ई. वेस्ट जोन व राज्य स्तरीय ओपन अण्डर-13 प्रतियोगिता में विजेता खिलाडि़यों का सम्मान किया।

सचिव प्रकाश कुराडि़या ने बताया कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य शिक्षा, खेल जगत व अन्य समाजिक कार्यो को बढ़ावा व प्रोत्साहित करना है। इसी कड़ी में आज रविवार को संस्थान के सभी गणमान्य सदस्यों की मौजूदगी में खिलाड़ीयों का सम्मान किया गया। जिसके अतिथि समाजसेवी पारसमल हिंगड़, कैलाश साहू (पूर्व सहवृत पार्षद), डॉ ओमप्रकाश साहू, मंजू राजमाली व फीडे आर्बिटर राजेन्द्र तेली थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान अध्यक्ष शत्रुध्न बंदवाल द्वारा की गयी। संस्थान द्वारा की गई घोषणा में विभिन्न आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई जिसमें पशुओं के लिए फ्री चिकित्सा केम्प, निर्धन विद्यार्थियों को विद्यालय सामग्री उपलब्ध कराना सहित विभिन्न सामाजिक कार्यो पर सहमति हुई जिसका कार्य आगामी माह से शुरू होगा।

इनका हुआ सम्मान- सी.बी.एस.ई. नेशनल में चयनित मुदित बाबेल, मंथन चित्तोड़ा, निखिल यादव, युगांश शुक्ला, कुशाल पटेल, प्रभव माहेश्वरी, सांकेत अग्रवाल, आयुष लोढ़ा, उदलक्ष्य रैना, कनिष्क पांडे व सी.बी.एस.ई वेस्ट जोन में छठे स्थान पर रहे दिव्यांशु बाबेल, अल्पेश पाटनी, देवांश चेचाणी, वंदन लोढ़ा, कुनाल छाबड़ा और अण्डर-13 राज्य स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता में विजेता रहे भावेश पंडियार सहित 16 खिलाड़ीयों को संस्थान द्वारा माल्यार्पण व प्रशस्ती-पत्र प्रदान कर उनका सम्मान किया गया।

यह जानकारी सचिव प्रकाश कुराडि़या ने दी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags