geetanjali-udaipurtimes

शिक्षा से ही श्रमिकों की उन्नती संभव – सारंगदेवोत

जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि हमारे देश में श्रम की महत्ता आज भी जीवित है। किसी भी देश के निर्माण में श्रमिकों के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता क

 | 

शिक्षा से ही श्रमिकों की उन्नती संभव – सारंगदेवोत

जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि हमारे देश में श्रम की महत्ता आज भी जीवित है। किसी भी देश के निर्माण में श्रमिकों के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता क्योंकि श्रमिक खेतीहर तथा मेहनतकश लोगों ने अपने खून पसीने से देश को बनाया है। बदलते परिवेश में श्रमिकों की उन्नति शिक्षा से ही संभव है। – अवसर था श्रमिक शिक्षा बोर्ड के स्थापना दिवस पर सोमवार को विद्यापीठ के प्रताप नगर स्थित जनु भाई सभागार में आयोजित समारोह में विचार व्यक्त किये।

अध्यक्षता करते हुए इन्टक के अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली ने आदिवासी महिलाओं व पुरूषों को आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होवें। तथा इसका पूर्ण लाभ लेवें। केन्द्रीय श्रमिक बोर्ड की स्थापना आजादी के बाद मेहनतकश मजदूर खेतीहर लोगों की उन्नती के लिए की गई। हमारा श्रमिक शिक्षा दिवस मनाना तभी कारगर होगा जब श्रमिकों को उनकी काम सही कीमत मिलें क्योंकि किसी राष्ट्र की उन्नती शिक्षा श्रम तथा धन से होती है। अतः श्रमिक दिन ब दिन गरीब व कमजोर होता जा रहा है; तथा उनकों काम में लेनें वाला उद्योगपति पैसे वाला होता जा रहा है।

अति विशिष्ट अथिति सचिव डॉ. लक्ष्मीनारायण नन्दवाना के चासंलर प्रो. भवानी शंकर गर्ग के संदेश का वाचन किया। विशिष्ट अतिथि प्रो. आर.बी.एस. वर्मा तथा डी.डी. श्रीपथ आर.एस.एम.एम. लिमिटेड उदयपुर थे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सरस्वती वन्दना तथा दीप प्रज्जवलन कर शुरूवात कि गई । स्वागत उद्बोधन एस. के. कोठारी ने दिया।

पुस्तक का विमोचन

डॉ. सुनील चौधरी द्वारा लिखित पुस्तक ‘पुरातन एवं नवीन जनजाति आंदोलन – एक समाजशास्त्रीय अध्ययन’ का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का संचालन केन्द्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड के डॉ. सुधिर वाडिवा ने किया एंव धन्यवाद महिला अध्ययन विभाग की निदेशक डॉ. मंजु माण्डोत ने दिया।

इस अवसर पर डॉ. ललित पाण्डे, हरीश गर्न्दव, डॉ. मनीष श्रीमाली, डॉ. धर्मेन्द्र राजोरा, कौशल नागदा, अरूण पानेरी, चितरंजन नागदा, डॉ. दिलीप सिंह चौहान, कृष्णकांत नाहर सहित विद्यापीठ के जन भारती केन्द्रों के महिलाऐं एवं पुरूष उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal