म्यूजिकल नाईट में नये पुराने नगमों का जनता ने लिया आनन्द
रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा भारतीय लोककला मण्डल में आयोजित बॉलीवुड म्यूजिकल नाईट का जनता ने जमकर आननद लिया। संगीत संध्या में बॉलीवुड गायकों अदिती पॉल एंव नयन राठौड़ द्वारा गाये गये नये-पुराने गीतों का आनन्द लिया।
रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा भारतीय लोककला मण्डल में आयोजित बॉलीवुड म्यूजिकल नाईट का जनता ने जमकर आननद लिया। संगीत संध्या में बॉलीवुड गायकों अदिती पॉल एंव नयन राठौड़ द्वारा गाये गये नये-पुराने गीतों का आनन्द लिया।
संगीत संध्या में जहाँ अदिती पॉल ने अपने कार्यक्रम की शुरूआत केसरिया बालम आवो नी पधारो म्हारे देस...से की। इसके बाद इन्होंने अपनी सुरली एवं मधुर आवाज में अपने द्वारा ही फिल्म रामलीला में गाये गये अपने गीत अंग लगा दे..गाया तो दर्शक झूम उठे। अदिती ने शो की थीम फ्यूजन पर आधारित नये-पुराने गीतों को अपनी आवाज दी। अदिती ने फिल्म बाहुबली-2 में गाये गीत वीरों के वीर..गाया तो दर्शक को उनका नया अंदाज देखने को मिला। उन्होंने स्वर कोकिला लता मंगेशकर द्वारा गाये गीत लग जा गले.. को अपनी आवाज दी तो उन्होंने दर्शकों को उसी दौर में पंहुचा दिया।
अदिती ने सदाबहार कलाकार राजेश खन्ना को ट्रिब्यूट करते हुए उनके अभिनीत फिल्म का गीत जिदंगी का सफर,है ये कैसा सफर.. तथा महान संगीतकार ए.आर.रहमान को भी ट्रिब्यूट देते हुए उनके संगीत निर्देशन मे बनी फिल्म रोजा का गीत दिल है छोटा सा, छोटी सी आशा को अपनी सुरीली आवाज दी तो दर्शकों को रोजा फिल्म का पूरा दृश्य सामने ला दिया।
वहीं गायक नयन राठौड़ ने किशोर कुमार द्वारा गाये गये गीतों को अपनी आवाज दी तो दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये। बॉलीवुड गायकों के साथ गाये म्यूजिशियनों की बोर्ड पर मयूर दत्ता, गिटार पर रणधीर विश्वकर्मा, सेक्साफोन एवं इग्लिंश फ्ल्यूट पर राहुल शाह, ड्रम पर तुषार गोसावी, परकशन पर मंदर राजपूत, बांसुरी पर मनुराग राजपूत, बास गिटार पर विनेाद येलवे ने इस संध्या में अपने-अपने वाद्ययंत्रों के जरिये साथ दिया तो संध्या में चार चाँद लग गये।
नयन राठौड़ ने किशोर कुमार द्वारा फिल्म झूमरू में गाये गये गीत झूम-झूम-झूम झूमरू के टाईटल गीत के साथ अपनी शुरूआत की। इसके बाद फिल्म कलाकार का नीले-नीले अंबर पर..,फिल्म बोम्बे टू गोआ का मस्ती भरा गीत देखा ना हाय रे सोचा ना… पर दर्शक झूम उठे। जब राठौड़ ने फिल्म डॉन का गीत अरे दिवानों मुझे पहचानों..गाया तो दर्शक अपने स्थान से उठ कर उसका आनन्द लेने लगे।
नयन एवं अदिती पॉल ने युगल स्वरों में किशेार कुमार के गाये गीत जाने जा ढूंढता फिर रहा..,वादा करो ना छोड़ोगी मेरा साथ.., पिया-पिया-पिया… को अपनी आवाज दी। कार्यक्रम का समापन दमादम मस्त कलंदर.. गीत से हुआ। इस गीत पर सभी झूम उठे। कार्यक्रम की एकर नई दिल्ली की अंकिता शर्मा थी।
इससे पूर्व क्लब अध्यक्ष मनिक नाहर ने बताया कि रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा जनहित सेवा कार्य के तहत 30 जून से पूर्व महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय के नेफ्रोलोजी यूनिट में 30 लाख रूपयें की की लागत का 6 बेड का एक फुल्ली ओटोमेटिक एवं फुल फर्नीश्ड आईसीयू बनाकर चिकित्सालय प्रशासन को सौंपेगी। जिसके फण्ड रेजिंग के लिए जिसके लिये उक्त म्यूजिकल नाईट का आयोजन किया गया।
क्लब सचिव अनिल छाजेड़ ने समारोह में वर्ष पर्यन्त आयोजित किये गये कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नेफ्रोलाजी विभाग में पिछले काफी समय से एक आईसीयू की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। यूनिट की जरूरत को ध्यान में रखते हुए क्लब ने इस आवश्यकता को पूरा करने का निर्णय लिया।
समारोह में प्रान्तपाल रमेश चौधरी, डॉ. यशवन्त कोठारी, निर्मल सिंघवी, डॉ. निर्मल कुणावत, पदम दुगड़, महेन्द्र खमेसरा,हेमन्त जैन, दीपक मेहता, श्रीचन्द खथुरिया सहित अनेक सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। क्लब की ओर से गौरवी सिंघवी, निराली जैन, श्रीमती अनुपम खमेसरा एवं परमेश्वर धर्मावत, सुशील चैाधरी, अदिती पॉल एवं नयन राठौड़ का सम्मान किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal