देश के भविष्य को बनाने की जिम्मेदारी शिक्षकों पर: कटारिया
शहर विधायक एवं राज्य विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया ने शिक्षकों का आव्हान किया कि वे निष्ठा भाव के साथ अपने दायित्व का निर्वाह करे, क्योंकि देश के भविष्य को बनाने कि जिम्मेदारी उन्ही पर है।
शहर विधायक एवं राज्य विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया ने शिक्षकों का आव्हान किया कि वे निष्ठा भाव के साथ अपने दायित्व का निर्वाह करे, क्योंकि देश के भविष्य को बनाने कि जिम्मेदारी उन्ही पर है।
कटारिया आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सवीना मे नगर निगम द्वारा निर्मित दो कक्षा-कक्षों का लोकार्पण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में उदयपुर की निगम ही एक मात्र ऐसी निगम है जिसने पिछले 18 वर्षा में 9 करोड़ से अधिक की राशि सरकारी स्कूलों में सुविधाएं बढ़ाने के लिये खर्च की है।
उन्होंने कहा कि सुविधाएं बढ़ाना सरकार और निगम का कार्य है लेकिन इसके साथ ही गुणवत्ता परक और मूल्य आधारित शिक्षा का महत्वपूर्ण काम शिक्षकों को करना है। उन्होंने कहा कि उनके शिक्षा मंत्रित्वकाल में उन्होनें सरकारी स्कूलों के भवन बनवाने, उनका पुनर्निर्माण करवाने और सुविधाएं बढ़ाने की मुहिम शुरू की थी; विधायक मद से भी उन्होंने कई स्कूलों में कार्य करवाए। उन्होंने कहा कि अच्छा परिणाम देने वाले स्कूलों व बच्चों को सम्मानित करने की योजना भी निगम के प्रस्तावित है।
महापौर रजनी डांगी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि स्कूलो में सुविधाएं देना समाज और सरकार का कार्य है, लेकिन स्वामी विवेकानन्द जैसे महापुरूष तैयार करना गुरूओं का कार्य है। विद्यालयों में आवश्यक निर्माण कार्य करवाये जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यालय में पुस्तकालय भवन निर्माण की मांग आयी है उस पर निगम विचार कर शीघ्र ही निर्णय करेगा।
उन्होंने बताया कि 6.45 लाख रू की लागत से प्रथम तल पर 1335 स्क्वायर फीट भूमि पर लोकार्पित कमरों का निर्माण किया गया है। महापौर ने वार्ड 20 में जहां विधालय स्थित है में अब तक हुए विकास कार्यों का भी विस्तार से ब्यौरा देते हुए बताया कि वार्ड में 1.75 करोड़ रू के विकास कार्य करवाये गये हैं।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी दिनेश भट्ट ने कहा कि शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर होने वाला यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण है। शिक्षा का प्रसार होने पर ही समाज आगे बढ़ेगा।
कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी राजकुमार फत्तावत, शांतिलाल वेलावत, शंभू जैन व विद्यालय अभिभावक समिति के अध्यक्ष देवीलाल जैन थे। कार्यक्रम में विरासत संरक्षण समिति अध्यक्ष भंवर सिंह देवड़ा, सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष हेमलता शर्मा, उधान समिति अध्यक्ष सत्यनारायण मोची, पार्षद राखी माली व चंदा टेलर सहित कई लोग उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal