geetanjali-udaipurtimes

महाराणा प्रताप के त्याग व संघर्ष की गाथा आने वाली पीढी को भी प्रेरित करेगी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि महाराणा प्रताप के त्याग, प्रेम और संघर्ष की लिखि स्वर्णिम गाथा आने वाली पीढी को भी प्रेरित करती रहेगी।

 | 

महाराणा प्रताप के त्याग व संघर्ष की गाथा आने वाली पीढी को भी प्रेरित करेगी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि महाराणा प्रताप के त्याग, प्रेम और संघर्ष की लिखि स्वर्णिम गाथा आने वाली पीढी को भी प्रेरित करती रहेगी।

मुख्यमंत्री मंगलवार को उदयपुर के सुखाडिया रंगमंच पर आयोजित महाराणा प्रताप की 473वीं जयन्ति के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि पद से उद्बोधन दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मेवाड की धरती वीरों की धरती रही है, इस धरा ने कई महापुरुषों के जन्म एवं उनके दिये बलिदान आज भी चिरस्मरणीय है। उन्होंने महाराणा प्रताप का स्मरण करते हुए कहा कि जो महापुरुष समाज और देश के लिए कार्य करते हैं उन्हे सीमाओं में नही बांधा जा सकता।

उन्होंने नई पीढी का आह्वान किया कि वे महाराणा प्रताप के बताये मार्ग एवं आदर्शो पर चलकर बेहतर भविष्य निर्माण के साथ समाज निर्माण में सहयोगी बने।

मुख्यमंत्री ने महाराणा प्रताप से जुडे स्मारक एवं स्थलों के विकास के लिए बनाये गये मेवाड कॉम्प्लेक्स की चर्चा करते हुए कहा कि इसके तहत कई विकास कार्य हुए है जिससे लोगों को महाराणा प्रताप से जुड़े विभिन्न प्रसंगों एवं इतिहास की जानकारियॉ मिल रही है।

महाराणा प्रताप के त्याग व संघर्ष की गाथा आने वाली पीढी को भी प्रेरित करेगी

उन्होंने कहा कि राजस्थान में आने वाले पर्यटक जयपुर के पश्चात उदयपुर आता है और मेवाड के गौरवमयी इतिहास एवं नैसर्गिक सौन्दर्य का लुत्फ़ लेता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेवाड कॉम्प्लेक्स के तहत गोगुन्दा, चावण्ड, हल्दीघाटी आदि ऐतिहासिक स्थलों का विकास करवाया गया है। यदि इन स्थलों का और भी विकास आवश्यक हुआ तो सरकार हर संभव सहयोगी बनेगी।

समारोह में विशिष्ट अतिथि पद से उद्बोधन देते हुए विधानसभा अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि देश की सेवा करने वाले महाराणा प्रताप जैसे सपूत के बलिदान एवं त्याग को भूलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तित्व एवं नाम पर मनाये जाने वाले समारोह एवं कार्यक्रमों तक ही सीमित नहीं रहकर उनके बताये गये आदर्शो पर चलने का संकल्प भी लेना होगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि साम्प्रदायिक सद्भाव के प्रतीक महाराणा प्रताप मानव मूल्यों की रक्षा के प्रतीक भी थे।

समारोह में उदयपुर शहर विधायक गुलाब चन्द कटारिया ने कहा कि महाराणा प्रताप ऐसा व्यक्तित्व है जिसने मेवाड की धरा पर जन्म लेकर सम्पूर्ण समाज को एकजुट रखा। उन्होंने कहा कि मेवाड की धरा का आदमी ही नहीं वरन् चेतक घोडे के रुप में जानवर ने भी रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।

प्रारम्भ में उदयपुर नगर निगम की महापौर रजनी डांगी एवं मेवाड क्षत्रिय महासभा संस्थान के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने स्वागत भाषण दिया। समारोह को उदयपुर सांसद रघुवीर सिंह मीणा ने भी संबोधित किया। अतिथियों का स्वागत परम्परागत रुप से मेवाडी पगडी पहनाकर किया। मुख्य अतिथि को महाराणा प्रताप की तस्वीर भी भेंट की गई।

प्रारम्भ में मुख्यमंत्री ने महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया, युवा मामलात एवं खेल राज्य मंत्री मांगीलाल गरासिया, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष आर.डी.जावा, संसदीय सचिव गजेन्द्र सिंह शक्तावत, उदयपुर ग्रामीण विधायक सज्जन कटारा, क्षत्रिय महासभा के तेज सिंह बांसी सहित बडी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

महाराणा प्रताप पर शोध एवं उल्लेखनीय कार्य करने पर मुख्यमंत्री ने डॉ. प्रदीप कुमावत, बी. राणावत, के.एस. गुप्ता, शेर सिंह आदि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

महाराणा प्रताप के त्याग व संघर्ष की गाथा आने वाली पीढी को भी प्रेरित करेगी

मुख्यंमत्री ने किया हार्ट हॉस्पीटल का उद्घाटन –

मुख्यमंत्री ने इससे पूर्व महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय परिसर में वेदान्ता हिन्दुस्तान जिंक उन्नयन हार्ट हास्पीटल का बटन दबाकर उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने हार्ट हास्पीटल के वार्डो का अवलोकन भी किया ।

हवाई अड्डे पहुंचने पर स्वागत –

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को प्रात: 9.45 बजे स्टेट प्लेन से उदयपुर पहुंचे । हवाई अड्डे पर ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया, युवा मामलात एवं खेल राज्य मंत्री मांगीलाल गरासिया, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष आर.डी.जावा, संसदीय सचिव गजेन्द्र सिंह शक्तावत, उदयपुर ग्रामीण विधायक सज्जन कटारा, पुष्कर डांगी,  जिला प्रमुख मधु मेहता एवं भगवती लाल रोत (डूंगरपुर), समाज सेवी लाल सिंह झाला, लक्ष्मीनारायण पण्ड्या, नन्द किशोर पटेल, पंकज शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर बी.आर.भाटी सहित गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी गण मौजूद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal