वाद-विवाद प्रतियोगिता में ‘द स्कोलर एरिना’ प्रथम
जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में 44वी श्री लाल बहादुर शास्त्री अखिल राजस्थान अन्तः शिक्षक महाविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में 44वी श्री लाल बहादुर शास्त्री अखिल राजस्थान अन्तः शिक्षक महाविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह प्रतियोगिता ”इस सदन की सम्मति में सोशल नेटवर्किंग साइट्स का बढ़ता उपयोग गुणात्मक शिक्षा में बाधक है“ विषय पर आधारित थी। इस प्रतियोगिता में राज्यभर के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों के छात्राध्यापकों ने सहभागिता करते हुए विषय के पक्ष एवं विपक्ष में जमकर सतर्क विचार दिए। कुल 20 सम्भागियों ने भाग लिया।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में निर्णायक डॉ. मनीष श्रीमाली, निदेशक कम्प्यूटर एण्ड आई.टी. सेन्टर, डॉ. हीना खान, सहायक आचार्य एफ.एम.एस., डॉ. धीरज जाशी, विभागाध्यक्ष, संस्कृत विभाग, राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय थे।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि प्रो. साधना कोठारी प्रो. एण्ड डीन (शिक्षा) मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय उदयपुर थी। विशिष्ट अतिथि श्री अरूण पानेरी अधिष्ठाता पंचायतन यूनिट थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. शशी चित्तौड़ा प्राचार्य ने की।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:– प्रथम वृतिका गुर्जर विपक्ष द स्कोलर एरिना शि.प्र.महाविद्यालय उदयपुर द्वितीय इन्दुबाला आचार्य पक्ष लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय डबोक, उदयपुर तृतीय रेणुका साल्वी विपक्ष श्री राम कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal