शह और मात के खेल मे दुसरे दिन हुए रोमांचक मुकाबले


शह और मात के खेल मे दुसरे दिन हुए रोमांचक मुकाबले

चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में माँ कर्मा साहू धाम, भूवाणा मे चल रही भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति ए.आर.सी.ए. अण्डर-19 ओपन राज्य स्तरीय फीडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता के दुसरे दिन रोचक व कठिन मुकाबलो के बाद चार शातिर 5 अंको के साथ संयुक्त बढ़त बनाए हुए है।

 

शह और मात के खेल मे दुसरे दिन हुए रोमांचक मुकाबले

चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में माँ कर्मा साहू धाम, भूवाणा मे चल रही भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति ए.आर.सी.ए. अण्डर-19 ओपन राज्य स्तरीय फीडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता के दुसरे दिन रोचक व कठिन मुकाबलो के बाद चार शातिर 5 अंको के साथ संयुक्त बढ़त बनाए हुए है।

सचिव विकास साहु ने बताया कि प्रतियोगिता की दुसरे दिन हुए पाॅंच चक्र के बाद लेकसिटी के अरूण कटारिया, ध्रुव दक, नमन पोरवाल व जयपुर के यश बराडिया 5 अंक के साथ बढ़त बनाए हुए है। इससे पूर्व दुसरे दिन के चक्र का उद्घाटन अंकित तलेसरा, लवदीप शर्मा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक गुजरात के अन्तर्राष्ट्रीय निर्णायक आई.जी.परमार के अनुसार प्रथम दिन हुए दो चक्र के बाद परिणाम इस प्रकार रहे – लेकसिटी के अरूण कटारिया ने जयपुर के कार्तिक सोरिख को, लेकसिटी के नमन पोरवाल ने लेकसिटी के व्रषांक चौहान को, लेकसिटी के ध्रुव दक ने लेकसिटी के आयुष लोढ़ा को, जयपुर के यश बराड़िया ने जयपुर के उज्जवल द्विप को हराकर 5 अंक पर, लेकसिटी के दिव्यांशु बाबेल ने लेकसिटी के वंदन लोढा को हराकर 4.5 अंक पर, लेकसिटी के भावेश पण्डियार ने जयपुर की यशस्वी गुप्ता से ड्राॅ, लेकसिटी के कार्तिक भण्डारी ने जयपुर के शिवम् गर्ग से ड्राॅ कर, लेेकसिटी के गौतम कटारिया ने लेकसिटी के खुशी मिश्रा को, लेकसिटी के कुनाल छाबडा ने लेकसिटी के आरव मनीष को, लेकसिटी के निमित जैन ने लेकसिटी के दक्ष को, जयुपर के अक्षत रावत ने लेकसिटी के दशरथ सिंह को, जयपुर के आयुष चैधरी ने लेकसिटी के चाहत सैठिया को, लेकसिटी के प्रखर चप्लोत ने लेकसिटी के तनमय नलवाया को, जयपुर की शिविका ने लेकसिटी की अनिशा जैन को, लेकसिटी के तुषार चौधरी ने भीलवाड़ा के आयुष जहानवर को, लेकसिटी के चिन्मय जैन ने लेकसिटी के आदित्या कुमार को, जयपुर के सितेश गुप्ता ने सिकर के चिराग को, लेकसिटी के सहदेव सिंह झाला ने लेकसिटी के अंकुर अग्रवाल को, लेकसिटी के अक्षी छत्वानी ने लेकसिटी के पार्थ गालव को, भीलवाड़ा के माधव अजमेरा ने भीलवाड़ा के संकलप लोढ़ा को, लेकसिटी के तिषय धाबाई ने भिलवाड़ा के श्रेयांष को हराकर 4 अंक पर बढ़त बनाए हुए है।

यह राजस्थान के शतरंज इतिहास में पहली बार किसी आयुवर्ग की फीडे रेटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता का अगला चक्र कल प्रातः 8ः30 बजे खेला जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal